B2K यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें लाखों लोग देखना पसंद करते हैं। यह दर्शको का काफी मनोरंजन करते हैं। इस खिलाड़ी के यूट्यूब चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर्स है। View this post on Instagram A post shared by Born2Kill (@born2kiiill) लेकिन इस आर्टिकल में हम B2K's (Born2Kill) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं। B2K (Born2Kill) की Free Fire ID उनकी Free Fire ID 320653047 है। B2K के Free Fire स्टैट्स करियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स B2K (Born2Kill) यह एक प्रोफेशनल यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है। उन्होंने Free Fire स्क्वाड में 9,005 मैच खेलकर 1,575 में जीत हासिल की है। उन्होंने 51,753 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 6.97 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 2,928 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 477 में जीत हासिल की है। उन्होंने 13,449 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.49 का है। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 1.409 मैच खेलकर 173 में जीत हासिल की है। उन्होंने 4,650 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.76 का है।ये भी पढ़ें:- Ankush FF की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल कमाई, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्स इस खिलाड़ी ने रैंक मोड में 60 स्क्वाड मैच खेलकर 11 में जीत हासिल की है। उन्होंने 503 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 10.27 का है। उन्होंने डुओ मोड में 67 मैच खेलकर 8 में जीत हासिल की है। उन्होंने 441 किल्स किये हैं और उनका K/D 7.47 का है। इस यूट्यूबर के सोलो स्टैट्स शून्य है। View this post on Instagram A post shared by Born2Kill (@born2kiiill)(नोट: इस आर्टिकल में खिलाड़ी के स्टैट्स वर्तमान के लिए उपलब्ध है, जिन्हें भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं क्योंकि यह रोज गेम खेलते हैं) उनका यूट्यूब चैनल B2K (Born2Kill) ने चैनल की शुरुआत 2019 में की थी इस समय उनके चैनल पर 7.36 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। यह खिलाड़ी काफी अच्छे वीडियोस यूट्यूब पर डालते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक 369 वीडियोस डाल दिये हैं और उन पर 463 मिलियन व्यूज आए है। यहां क्लिक करके चैनल देख सकते हैं। इसके आलावा तीन चैनल के विकल्प और भी है। ये भी पढ़ें:- PK Karan की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी B2K सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by Born2Kill (@born2kiiill)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करेंट्विटर: यहां क्लिक करेंफेसबुक: यहां क्लिक करेंडिस्कॉर्ड से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।