Garena Free Fire में डायमंड्स एक प्रीमियम करेंसी है, जिसे इन-गेम इनाम और आइटम्स खरीदने के लिए यूज किया जाता है। अधिकांश प्लेयर्स डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए Codashop, Games Kharido और SEAGM वेबसाइट का उपयोग करते हैं। परंतु, कुछ खिलाड़ियों को इस समय भी Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने नहीं आता है। तो आइए इस आर्टिकल में हम Games Kharido से करेंसी कैसे खरीद सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire में Games Kharido से डायमंड्स खरीदने का सबसे सही और अनोखा तरीका
Games Kharido डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली GPT वबेसाइट है। इसके आलावा Games Kharido पहली बार टॉप-अप करने पर 100% बोनस प्रदान करती है। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद Free Fire बटन पर क्लिक करें, लॉगिन करने के लिए फेसबुक और प्लेयर ID का विकल्प मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 5 खतरनाक पेट्स जिन्हें DJ Alok के साथ पेयर किया जा सकता है
स्टेप 3: स्क्रीन पर कई सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प खुल जाएंगे, अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें।
स्टेप 4: टॉप-अप की कीमत के अनुसार पेमेंट करें, कुछ समय बाद खिलाड़ी के एकाउंट में डायमंड्स ट्रांसफर हो जाएंगे। उसके बाद Free Fire में आइटम्स खरीद सकते हैं।
Games Kharido वेबसाइट पर डायमंड्स का टॉप-अप करने की कीमत, टॉप-अप विकल्प और पेमेंट करने का तरीका
- 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स - 50 बोनस
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स - 100 बोनस
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स - 310 बोनस
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स - 520 बोनस
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स - 1060 बोनस
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स - 2180 बोनस
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स - 5600 बोनस
नोट:- (Games Kharido वेबसाइट पर बोनस खिलाड़ियों को सिर्फ पहली बार ही प्राप्त होता है)
पेमेंट करने के लिए तीन तरीके मौजूद है:
- PayTM
- UPI
- NetBanking
ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India(BGMI) में ज्यादा-से-ज्यादा चिकन डिनर करने के लिए 5 महत्वपूर्ण टिप्स