Garena Free Fire में डायमंड का बड़ा ही महत्व है। इन-गेम कुछ भी आइटम्स खरीदने के लिए करेंसी का उपयोग करना पड़ता है। जैसे पेट्स, कैरेक्टर्स, एलीट पास और एलीट बंडल है। यह गेम के अंदर मिलने वाले काफी महंगे इनाम है।
डायमंड्स खरीदने के इंटरनेट पर कई सारे टॉप-अप करने के विकल्प मौजूद है। जैसे Codashop, Games Kharido और SEAGM आदि। खैर, इस आर्टिकल में हम सबसे फेमस वेबसाइट Games Kharido के बारे में बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में इन-गेम टॉप-अप सेंटर का उपयोग करके डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं?
Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए सबसे फेमस वेबसाइट जो खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए
![Image Via Games Kharido](https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/4ffd0-16259746845132-800.jpg?w=190 190w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/4ffd0-16259746845132-800.jpg?w=720 720w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/4ffd0-16259746845132-800.jpg?w=640 640w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/4ffd0-16259746845132-800.jpg?w=1045 1045w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/4ffd0-16259746845132-800.jpg?w=1200 1200w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/4ffd0-16259746845132-800.jpg?w=1460 1460w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/4ffd0-16259746845132-800.jpg?w=1600 1600w, https://staticg.sportskeeda.com/editor/2021/07/4ffd0-16259746845132-800.jpg 1920w)
Games Kharido दुनिया की सबसे फेमस GPT वेबसाइट है, जिसे भारत देश में भी लाखों खिलाड़ियों के द्वारा उपयोग किया जाता है। यह प्लेयर्स को पहली बार डायमंड्स का टॉप-अप करने पर 100% बोनस भी प्रदान करती है। तो Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे पहले Games Kharido की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर Free Fire का बटन दिख जाएगा। उसपर क्लिक करें, लॉगिन करने के लिए फेसबुक और प्लेयर ID का विकल्प उपलब्ध है।
स्टेप 3: उसके बाद स्क्रीन पर कई सारे डायमंड्स का टॉप-अप करने के विकल्प खुल जाएंगे। अपनी पसंद से किसी एक टॉप-अप का चयन करें, और कीमत के अनुसार पेमेंट करें।
कुछ समय बाद खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट में डायमंड्स जुड़ जाएंगे।
Games Kharido पर डायमंड्स का टॉप-अप की कीमत
- 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स - 50 बोनस
- 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स - 100 बोनस
- 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स - 310 बोनस
- 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स - 520 बोनस
- 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स - 1060 बोनस
- 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स - 2180 बोनस
- 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स - 5600 बोनस
नोट: प्लेयर्स को बोनस सिर्फ पहली बार प्राप्त होता है।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े कारण क्यों Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड में Luqueta कैरेक्टर को इस्तेमाल करना चाहिए