Garena Free Fire खिलाड़ियों को अनेक प्रकार के मोड्स प्रदान करता है। जैसे बैटल रॉयल मोड़ और क्लैश स्क्वाड मोड है। बैटल रॉयल सर्वाइव पर आधारित मोड है, और जो लास्ट खिलाड़ी बचता है उसका ब्युआ होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड खेलने का सही तरीका बताने वाले हैं।
Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड खेलने का सही तरीका
बैटल रॉयल मोड में 50 खिलाड़ी मैदान पर पैरासूट से उतरते हैं। इसके आलावा क्लैश स्क्वाड मोड में कुल 8 खिलाड़ी मौजूद रहते हैं जिसमें दो टीम हिस्सा लेती है, Warbringers और Howlers इन दोनों टीमों में 4-4 खिलाड़ी मौजूद होते हैं। उसके बाद मैदान पर कुल 7 राउंड होते हैं जिसमें से जो टीम पहले 4 राउंड जीत जाती है उसका ब्युआ होता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप करने का तरीका और छोटी-बड़ी हर जानकारी
इस रैंक मोड के अंदर खिलाड़ियों को गन्स परफॉरमेंस के ऊपर मिलती है, जो खिलाड़ी पहले राउंड में अच्छे किल्स करता है उसके लोडऑउ में ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स खुलती जाती है।
इस मोड में दो मैप और भी मौजूद है: कालाहारी और बरमूडा है।
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड को किस प्रकार खेल सकते हैं?
क्लैश स्क्वाड मोड खेलने के लिए नीचे स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: Garena Free Fire चालू करें, और राइट साइड में ऊपर की और मोड बदलने का बटन दिख जाएगा।
स्टेप 2: गेम के अंदर मौजूद सभी तरह के मोड्स स्क्रीन पर खुल जाएंगे। लेकिन, खिलाड़ी को क्लैश स्क्वाड मोड का चयन करना होगा।
स्टेप 3: उसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और रैंक मोड का मजा ले।
ये भी पढ़ें:- Alpha FF की Free Fire ID, स्टैट्स, हेडशॉट, और अन्य जानकारी