Free Fire में डायमंड्स करेंसी का टॉप-अप करने का सही तरीका 

Free Fire में डायमंड्स करेंसी(Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire में डायमंड्स करेंसी(Image Credit: ff.garena.com)

Free Fire में महत्वपूर्ण आइटम्स कैरेक्टर्स, पेट्स, गन स्किन और इमोट्स है, जिन्हें प्राप्त करने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का उपयोग करना पड़ता है। दरअसल, डायमंड्स खरीदने के लिए कई सारे रास्ते मौजूद है। खैर, इस आर्टिकल में हम करेंसी का टॉप-अप करने के लिए सबसे सही तरीके के बारे में बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Codashop वेबसाइट से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?


Free Fire में डायमंड्स करेंसी का टॉप-अप करने का सही तरीका

#1 - इन-गेम

इन-गेम टॉप-अप सेंटर
इन-गेम टॉप-अप सेंटर

इन-गेम टॉप-अप सेंटर से डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Garena Free Fire चालू करें, और स्क्रीन पर मौजूद डायमंड बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: स्क्रीन पर काफी सारे टॉप-अप करने के विकल्प खुल जाएंगे।

स्टेप 3: अपनी पसंद से एक टॉप-अप का चयन करके पेमेंट करें। कुछ समय में प्लेयर के एकाउंट में करेंसी जुड़ जाएगी।

इन-गेम टॉप-अप सेंटर में डायमंड्स की कीमत

  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 250 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

#2 - Codashop

Codashop
Codashop

Codashop से डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करें, और प्लेयर ID डालें।

स्टेप 3: अपनी पसंद से किसी टॉप-अप का चयन करें, उसके बाद कीमत के अनुसार पेमेंट करें। कुछ ही घंटों में डायमंड्स ट्रांसफर जो जाएंगे।

Codashop पर डायमंड्स का टॉप-अप करने की कीमत

  • 40 भारतीय रूपये - 50 डायमंड्स
  • 80 भारतीय रूपये - 100 डायमंड्स
  • 240 भारतीय रूपये - 310 डायमंड्स
  • 400 भारतीय रूपये - 520 डायमंड्स
  • 800 भारतीय रूपये - 1060 डायमंड्स
  • 1600 भारतीय रूपये - 2180 डायमंड्स
  • 4000 भारतीय रूपये - 5600 डायमंड्स

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे प्रभावित करने वाले इमोट्स जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications