Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) की वापसी को लेकर भारतीय गेमिंग कम्युनिटी का हर एक प्लेयर बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहा है। इस गेम को रिलीज करने का ऐलान ठीक 24 दिन पहले नोएडा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया था। हालांकि, 5 सितंबर को डेवलपर्स ने गेम की रिलीज डेट को आधिकारिक रूप से आगे बढ़ाने का फैसला लिया था, जिसकी जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली थी।
आपको बता दें, FFI ने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर और Play It Right वीडियो को अपलोड किया है, जिसमें फायदेमंद फीचर्स का खुलासा हुआ है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire India में आने वाले 'नकली' दुनिया के मैसेज लेकर बात करेंगे।
"यह एक नकली दुनिया है"- Free Fire India में आएगा लाभदायक फीचर
Free Fire India ने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लगातार वीडियोस अपलोड करते हुए फैंस को खुशखबरी प्रदान की थी। हालांकि, ट्रेलर वीडियो के ठीक एक दिन पहले Play It Right वीडियो में खास फीचर्स का अपडेट दिया गया था, जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से फायदेमंद बताए जा रहे हैं।
इस वीडियो के शुरुआत में एक मैसेज दिखाई देता है कि यह एक नकली दुनिया है और अगर आप एलिमिनेट हो जाते हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, आप दोबारा से गेम को रीस्टार्ट कर सकते हैं और गेम के फीचर्स का आनंद ले पाएंगे। आपको बता दें, BGMI को खास तौर पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है और इस बैटल रॉयल गेम के शुरुआत में भी खिलाड़ियों को एक नकली दुनिया होने का मैसेज दिखाई देता है। इस वजह से FFI को लेकर भारतीय कम्युनिटी बहुत ज्यादा खुश है, क्योंकि इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी।
आपको बता दें, Free Fire India के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी बने हैं और उनपर आधारित अनोखे रिवॉर्ड्स को शामिल किया जा सकता है। फिलहाल Thala कैरेक्टर की जानकारी मिली है, जिसकी ताकत का खुलासा होना बाकी है। अब देखना होगा कि FFI की वापसी भारत में कब होगी।