Free Fire में बंडल्स का काफी ज्यादा महत्व है, जिससे खिलाड़ी कैरेक्टर्स के लिए बढ़िया आउट फिट खरीद सकते हैं। मैजिक क्यूब स्टोर से बंडल्स को डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में 3 सबसे बेहतरीन मैजिक क्यूब बंडल्स के बारे में बताने वाले हैं।
Garena Free Fire के टॉप तीन मैजिक बंडल्स
#1 - द एज ऑफ गोल्ड
Free Fire में द एज ऑफ गोल्ड यह एक फेमस मैजिक क्यूब बंडल है, जिसमें खिलाड़ी के कैरेक्टर्स का आउट फीट गोल्ड का बना होता है। इसे मैजिक क्यूब के टुकड़े से खरीदा जा सकता है। साथ ही इसमें द ऐरा ऑफ गोल्ड इसका फीमेल बंडल है।
द एज ऑफ गोल्ड के फीचर्स निचे दिए गए है:
- द एज ऑफ गोल्ड (हैड)
- द एज ऑफ गोल्ड (मास्क)
- द एज ऑफ गोल्ड (टॉप)
- द एज ऑफ गोल्ड (बॉटम)
- द एज ऑफ गोल्ड (शूज)
ये भी पढ़ें:-Free Fire में गोल्ड कोइंस मुफ्त में कैसे हासिल किया जा सकता है?
#2 - ऑनी सोलसीकर
Free Fire में ऑनी सोलसीकर यह एक मेल आउट फिट है जिसे मैजिक क्यूब के टुकड़े से खरीदा जा सकता है। साथ ही योकाई सोलसीकर फीमेल आउट फिट मौजूद है।
योकाई सोलसीकर के फीचर्स के फीचर्स निचे दिए गए है:
- योकाई सोलसीकर (टॉप)
- योकाई सोलसीकर (बॉटम)
- योकाई सोलसीकर (शूज)
- योकाई सोलसीकर (हैड)
- योकाई सोलसीकर (फेसपेंट)
#3 - L.C कमांडर
Free Fire में L.C कमांडर का आउट फिट रियल कमांडर के आउट फिट की तरह है। इसे खिलाड़ी Free Fire के स्टोर सेक्शन से मैजिक क्यूब के टुकड़े से खरीद सकते हैं।
L.C कमांडर के फीचर्स के फीचर्स निचे दिए गए है:
- कमांडर (मास्क)
- कमांडर (हैड)
- कमांडर (टॉप)
- कमांडर (बॉटम)
- कमांडर (शूज)
(नोट: Free Fire में खिलाड़ी किसी भी बडंल का चयन करके स्टोर सेक्शन से खरीद सकती है)
ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC पर खेलने के लिए 3 सबसे बेहतर एम्युलेटर्स