Free Fire में गोल्ड कोइंस मुफ्त में कैसे हासिल किया जा सकता है?  

here are many ways through which players can acquire gold in Free Fire
here are many ways through which players can acquire gold in Free Fire

Garena Free Fire गेम में गोल्ड और डायमंड्स करेंसी चलती है, जिसकी सहयता से खिलाड़ी स्टोर सेक्शन में मौजूद कैरेक्टर्स, पेट्स, स्किन्स खरीद सकता है। लेकिन, खिलाड़ियों को डायमंड्स और गोल्ड पैसों से खरीदना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में गोल्ड कोइंस को कैसे हासिल करें, बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire में गोल्ड कोइंस को कैसे हासिल किया जा सकता है?

Free Fire में गोल्ड खरीदना बेहत आसान है, खिलाड़ी के लिए कुछ तरीकें निचे बताए गए है जिसकी मदद से गोल्ड कोइंस खरीद सकता है:

#1: डेली रिवार्ड्स

डेली रिवार्ड्स
डेली रिवार्ड्स

Free Fire में खिलाड़ी डेली लॉगिन करके कई गोल्ड हासिल कर सकता है। इसमें खिलाड़ियों को डेली लॉगिन करना होता है, जिसमें उन्हें रिवॉर्ड के रूप में गोल्ड कोइंस मिलते हैं।

Ad

#2 - एक्टिविटी मिशन

एक्टिविटी मिशन
एक्टिविटी मिशन

Free Fire में एक्टिविटी मिशन के जरिए गोल्ड कोइंस प्राप्त करने का एक आसान तरीका है। सभी खिलाड़ी एक्टिविटी मिशन से कुछ टास्क पूरा करके रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं। साथ ही खिलाड़ी आसानी से गोल्ड कोइंस प्राप्त कर सकता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें


#3 - इन-गेम इवेंट

इन-गेम इवेंट
इन-गेम इवेंट

Garena के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए अच्छे इवेंट्स लाता रहता है, जिसकी मदद से खिलाड़ी बढ़िया रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं। PERM GUN SKIN CHECK-IN इस इवेंट में लोग अच्छे रिवॉर्ड से गोल्ड कोइंस हासिल कर सकता है।

Ad

#4 - ज्यादा-से-ज्यादा मैच खेलें

मैच खेलें
मैच खेलें

Free Fire में खिलाड़ी मैच खेलकर गोल्ड कोइंस आसानी से हासिल कर सकता है। खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरूरत होगी। तभी वह आसानी से क्लैश स्क्वाड मोड, रैंक मोड, बरमूडा, क्लासिक, कालाहारी इन सभी में खेलकर अच्छे कोइंस हासिल कर सकता है।

Ad

#5 - सीजन रैंक रिवॉर्ड

Free Fire में सीजन रिवॉर्ड
Free Fire में सीजन रिवॉर्ड

Ad

Free Fire रैंक सिस्टम पर आधारित गेम है, खिलाड़ी सीजन खत्म होने के लास्ट में रिवॉर्ड हासिल कर सकता है। यह रिवॉर्ड खिलाड़ियों को टायर पर प्राप्त होता है। खिलाड़ी का टायर जितना उपर होगा रिवॉर्ड उतना ज्यादा अधिक प्राप्त होगा।

इस आर्टिकल में खिलाड़ियों के लिए गोल्ड साइंस प्राप्त करने के तरीकें बताए है, जो 100% लीगल है जिसकी मदद से खिलाड़ी हासिल कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में IGN मुफ्त में कैसे बदल सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications