TSG Ritik नाम से प्रसिद्ध ऋतिक जैन एक प्रसिद्ध Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। वो TWO-SIDE GAMERS यूट्यूब चैनल को TSG Jash के साथ मिलकर चलाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।
TSG Ritik की Free Fire ID
TSG Ritik की Free Fire ID 124975352 है और उनका इन-गेम नेम TSG 冬 RITIK है और वो TSG ARMY गिल्ड के लीडर है।
TSG Ritik के स्टैट्स
करियर स्टैट्स
TSG Ritik ने 9396 स्क्वाड मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 1943 में जीत मिली है। वो 22646 किल्स करने के साथ ही 3.04 का K/D रेश्यो मेनटेन करने में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Slumber Queen की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी
उन्होंने 2272 डुओ गेम्स खेले हैं और इसमें से उन्हें 251 में जीत मिली है। इस दौरान उनका K/D रेश्यो 2.14 का रहा है। सोलो में खेले गए 839 मैचों में से वो 53 जीत पाए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.07 का रहा है।
रैंक स्टैट्स
इस सीजन में TSG Ritik ने 179 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और इसमें से उन्हें 44 में जीत मिली है। साथ ही वो 654 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 4.84 का रहा है।
उनका यूट्यूब चैनल
TSG Ritik असल में TSG Jash के साथ मिलकर TWO-SIDE GAMERS नाम का यूट्यूब चैनल चलाते हैं जहां वो स्ट्रीमिंग करने के साथ ही वीडियो भी डालते हैं। अबतक वो 895 वीडियो के साथ 5.39 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल को चेक कर सकते हैं।
उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स
वो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं। आप यहां क्लिक करके उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- TSG Jash की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी