Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार फायदेमंद लक रॉयल इवेंट्स को जोड़ा जाता है। यह इवेंट खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और महंगे रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं। इस वजह से गेमर्स के इवेंट्स की काफी जायदा मांग करते हैं। प्रसिद्ध डेटा माइनर @pureleaks_ofc ने हाल ही में आने वाले Uzi Royale इवेंट का खुलासा किया है, जो खिलाड़ियों को खास स्किन्स प्रदान करेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Uzi Royale इवेंट के रिवॉर्ड्स, शुरू होने की तारीख और अन्य जानकारी को लेकर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire MAX का Uzi Royale इवेंट हुआ लीक: जानिए रिवॉर्ड्स, शुरू होने की तारीख और अन्य जानकारी
प्रसिद्ध डेटा माइनर @pureleaks_ofc ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर आने वाले Uzi Royale इवेंट की जानकारी प्रदान की है। यह इवेंट 27 फरवरी 2024 को प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें खिलाड़ियों को जबरदस्त गन स्किन्स मिलने का दावा किया जा रहा है। इस वजह से प्लेयर्स अपने अकाउंट में डायमंड्स करेंसी को खरीदकर तैयार रखें। इवेंट की एंट्री होते ही आयटम्स को पाने का प्रयास कर सकते हैं।
यह इवेंट खिलाड़ियों को भारत और बांग्लादेश सर्वर पर देखने को मिलेगा। इवेंट जुड़ने के बाद स्पिंस के दौरान रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर पाएंगे। नीचे मौजूद स्किन्स खिलाड़ियों को इवेंट में मिलने वाली है:
- Mini Uzi – Space Expedition
- Mini Uzi – Space Trip
- Mini Uzi – Space Voyage
- Mini Uzi – Phoenix Knigh
मौजूदा समय में Fist Royale इवेंट चल रहा है
Free Fire MAX में में First Royale इवेंट चल रहा है, जो 8 फरवरी 2024 तक चलेगा। इसी बीच इवेंट में भाग लेकर लिजेंड्री रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स हैं और 10+1 स्पिंस की कीमत 200 डायमंड्स हैं। इसमें खिलाड़ियों को गारंटी के साथ 50 स्पिंस पर आकर्षक आयटम्स मिल जाएंगे, जिनका उपयगो करके मैदान पर अनोखा प्रभाव डाल पाएंगे।