मोबाइल फोन्स के लिए Free Fire सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को Garena ने पब्लिश किया है जिसके गूगल प्ले स्टोर पर 500+ मिलियन डाउनलोड्स है।
Garena Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए अनोखे फीचर्स गेम के अंदर जोड़ते रहते हैं। जैसे शानदार ऑउटफिट, खास आइटम्स, स्किन्स, कैरेक्टर्स और इमोट आदि, और खिलाड़ी एलीट पास को खरीदकर खास आइटम्स प्राप्त कर सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में एलीट पास किसे कहते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर जून 2021 में 5 अनोखे पेट्स जिनका खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए
Garena Free Fire में एलीट पास किसे कहते हैं?
Free Fire के अंदर एलीट पास टियर पर आधारित होता है, जिस खिलाड़ी का टियर ज्यादा होगा। उस खिलाड़ी को अच्छे इनाम प्राप्त होते हैं। सभी खिलाड़ी गेम के अदंर मिशन करते हैं, रैंक पॉइंट बढ़ाते हैं। एलीट पास के अदंर कैरेक्टर्स, इमोट, फ्रैगमेंट और स्किन्स शामिल होता है।
लेकिन, गेम के अंदर खिलाड़ियों को एलीट पास मुफ्त में नहीं मिलता है। इन पास को खरीदने के लिए कई सारे तरीकें उपलब्ध है। दरअसल, ज्यादातर खिलाड़ी पास को खरीदने के लिए डायमंड्स का उपयोग करते हैं जिसे करेंसी भी कहते हैं। प्लेयर्स इन एलीट पास का प्री-ऑर्डर करके इनाम हासिल कर सकते हैं।
Garena Free Fire खिलाड़ियों को दो विकल्प प्रदान करता है। एलीट पास और एलीट बंडल इन दोनों की कीमत अलग-अलग है। इन दोनों में से किसी एक को खरीदकर अच्छे इनाम प्राप्त कर सकते हैं। इन गेम एलीट पास की कीमत 499 डायमंड्स है और एलीट बंडल की कीमत 999 डायमंड्स है। इस समय EVIL ENCHANTED इनाम उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Hayato कैरेक्टर के साथ शानदार स्किल कॉम्बिनेशन
नोट: इस आर्टिकल में एलीट पास और एलीट बंडल के बारे में जानकारी उपलब्ध है, जिन्हें खरीदकर खिलाड़ी अनोखे इनाम प्राप्त कर सकते हैं।