Free Fire में रैंक सिस्टम क्या है, और रैंक कैसे बढ़ाई जा सकती हैं?

रैंक सिस्टम क्या है(image via ff.garena.com)
रैंक सिस्टम क्या है(image via ff.garena.com)

Garena Free Fire यह एक रैंक सिस्टम गेम है, जिसमें लॉ लेवल Bronze है और सबसे हाई लेवल Grand Master है। इन लेवल पर जाने के लिए खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।

Ad

सभी खिलाड़ी रैंक मोड सबसे ज्यादा खेलना पसंद करते हैं। लेकिन, कुछ नए खिलाड़ियों को रैंक मोड के बारे में पता नहीं होता है की रैंक सिस्टम क्या है, और रैंक को कैसे बड़ाई जा सकती हैं। तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम रैंक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।


Free Fire में रैंक सिस्टम क्या है?

Garena Free Fire के अंदर सेवन रैंक सिस्टम उपलब्ध है, नीचे सभी मौजूद है;

Bronze - RP 1000-1300

Silver - RP 1301-1600

Gold - RP 1601-2100

Platinum - RP 2101-2600

Diamond - RP 2601-3200

Heroic - RP 3200+

Grand Master - इस रैंक में भारतीय सर्वर के 300 खिलाड़ी ही पहुँच सकते हैं।

ऊपर बताई गई Free Fire की रैंक सिस्टम है, जिन्हें बैटल रॉयल मोड और क्लैश स्क्वाड के लिए फॉलो किया जाता है।


Free Fire के अंदर रैंक सिस्टम क्या है और रैंक कैसे बड़ाई जा सकती हैं?

Free Fire में हाई लेवल पर पहुंचने के लिए खिलाड़ियों को रैंक मैच खेलने पड़ते हैं। लेकिन, शुरुआत से ही सभी खिलाड़ियों को सावधानी से रैंक मैच खेलना पड़ता है उनको हर मैच में प्लस पॉइंट लाना पड़ेगा, और मिशन पुरे करके RP(रैंक पोंट) बढ़ाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन गेम्स जिनका उपयोग खिलाड़ियों को करना चाहिए

रैंक बढ़ाकर खिलाड़ियों को फायदा होता है। क्योंकि काफी इनाम रिवॉर्ड के रूप में प्राप्त होते हैं। लेकिन, खिलाड़ियों के लिए रैंक बढ़ाना आम बात नहीं है। हाई टियर पर पहुंचना काफी मुश्किल है।

लेकिन सभी प्लेयर्स Free Fire के अंदर मेहनत करके हीरोइक टियर को हासिल कर सकते हैं।

(नोट: यह आर्टिकल नए खिलाड़ियों को जानकारी प्राप्त करने के लिये लिखा गया है, लेकिन कुछ पुराने खिलाड़ियों को भी फायदा मिल सकता है)

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications