Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) की वापसी का सभी लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और अब जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं, सभी की उत्सुकता दोगुनी हो रही है। भारत के लिए खास वर्जन जरूर आ रहा है लेकिन यहां कुछ चीज़ों पर रोक लगाई जा रही है। खेलने के समय से लेकर अधिकतम पैसे खर्च करने पर रोक लगी है। साथ ही डेवलपर्स ने गेम के लिए न्यूनतम उम्र का भी खुलासा गूगल प्ले स्टोर द्वारा किया है।
Free Fire India को खेलने की कम से कम उम्र कितनी है?

Free Fire India के डेवलपर्स Garena ने आधिकारिक तौर पर प्री-रजिस्ट्रेशन काफी दिनों पहले शुरू कर दी थी। इसके बाद से लगातार सभी इंतजार कर रहे थे। इसी बीच गेम के लिए उम्र को भी रेट किया गया है। आपको बता दें कि इस तरह की लिमिट लगाने से पता चल जाता है कि यह गेम किस न्यूनतम उम्र के प्लेयर्स के लिए सही रहेगा।
भारतीय वर्जन की बात करें, तो गूगल प्ले स्टोर पर गेम को 16+ रेट किया गया है। इसका सीधा अर्थ है कि इस गेम को 16 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को खेलने की सलाह दी गई है। देखा जाए तो यह अच्छा फैसला है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर यह भी बताया गया है कि गेम मे वॉइलेंस भी है और इसी वजह से छोटे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा।
साथ ही पेरेंटल कंट्रोल नाम का फीचर लाने की जानकारी भी सामने आई है। दरअसल, छोटे बच्चों को गेम खेलने के लिए माता-पिता की अनुमति लगेगी और इससे भी गेम पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, हम भी यही सलाह देंगे कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के लिए जो रेटिंग दी गई है, उससे ज्यादा उम्र के बच्चे ही इस गेम को खेलें। ऐसा नहीं करने पर आगे जाकर भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।