Free Fire में TSG Ritik के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी 

Free Fire में TSG Ritik (Image via sportskeeda)
Free Fire में TSG Ritik (Image via sportskeeda)

Free Fire दुनिया में जाना माना बैटल रॉयल गेम है और इस गेम ने कई खिलाड़ियों का करियर भी बनाया है। बात करें यूट्यूब की तो अधिकांश खिलाड़ी यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते हैं।

TSG Ritik यह खिलाड़ी एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है जिनके चैनल का नाम TWO SIDE GAMERS है। इस समय उनके चैनल पर 7.61 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। लेकिन, इस खिलाड़ी के बारे में बेहद कम दर्शक जानते हैं। इसलिए कई सारे लोगों के प्रश्न पर नजर डालने वाले हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम TSG Ritik कौन है? और उनके बारे में छोटी-बड़ी जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire में TSG Ritik कौन है?

उनका नाम TSG Ritik है, और उनके चैनल का नाम Two-Side Gamers है। इस खिलाड़ी के साथ उनका क्सीन टीममेट्स TSG Jash खेलता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 1,228 वीडियोस चैनल पर अपलोड किये हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Skyler कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 अच्छे विकल्प


TSG Ritik की गेमिंग में रूचि कैसे बड़ी?

TSG Ritik ने कहां मैने यूट्यूब चैनल बनाने के पहले गेमिंग में रूचि नहीं थी, लेकिन मैने जब ईस्पोर्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की उसके बाद मुझे गेमिंग करना पसंद आया।


TSG Ritik के सोशल मिडिया एकाउंट क्या है?

उन्हें इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं @Jain__Ritik के लिए यहां क्लिक करें।


उनका रियल नाम क्या है?

इस खिलाड़ी का रियल नाम Ritik Jain है।


Ritik Jain का जन्म कहां हुआ था?

इस खिलाड़ी का जन्म Mumbai में हुआ था।


TSG Ritik अपने स्कूल समय में क्या करते थें?

उनके स्कूल समय के यादगार पल वह बंक मारकर वीडियोस बनाते थें और दिवाली पर उन्होंने स्कूल की वॉशरूम में फटाके फोड़े थें।


TSG Ritik ने कोई सी कॉम्पटेटिव एग्जाम दी है क्या?

उन्होंने कहां मैने कोई सी कॉम्पटेटिव एग्जाम नहीं दी है।


TSG Ritik कॉलेज कहां जाते थें?

उन्होंने KJ Somaiya Arts and Commerce College से पढ़ाई की है।


TSG Ritik वर्तमान में कहां रहते हैं?

उन्होंने कहां इस समय Mumbai में ही रहता हूँ।


Free Fire में आपका भारतीय पसंदीदा पल कौन-सा रहा है?

जब उन्होंने Asia Invitational Indian Qualifiers में जीत हासिल की थी।


TSG Ritik का सबसे पसंदीदा खाना कौन-सा है?

उनका पसंदीदा खाना पनीर रैप है!

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 200MB के अंदर 5 बेहतरीन गेम्स के विकल्प


TSG Ritik की टीम में उनका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी कौन-सा है?

उनका सबसे पसंदीदा प्लेयर Tsg•Legend है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications