अंकुर मित्तल ने शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के डबल ट्रैप इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

अंकुर मित्तल शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में डबल ट्रैप इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने दक्षिण कोरिया में हुए इवेंट में 140 का स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक जीता। चीन के यियंग यंग ने रजत पदक जीता और स्लोवाकिया के हुबर्ट एंड्रेजेज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। तीनों ही शूटर्स का स्कोर 140 का था, लेकिन शूटआउट में दूसरा शॉट को मिस करने के कारण एंड्रेज एलिमिनेट होने वाले पहले शूटर बने, उसके बाद चौथा शॉट मिस करने के कारण यियंग भी एलिमिनेट हो गए। दूसरी तरफ मित्तल ने अपने शॉट मिस नहीं किए और वो पहले स्थान पर रहे।

(भारत के अंकुर मित्तल ने मेंस डबल ट्रेप इवेंट में में स्वर्ण पदक जीता। 52वें शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए यह 7वां स्वर्ण पदक है)