दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस चोट की वजह से आईपीएल के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के ही युवा तेज गेंदबाज जूनियर डाला को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
क्रिस मॉरिस किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर हुए मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी पीठ में कुछ दिक्कत है। अभी तक दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस आईपीएल सीजन में कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें से मॉरिस ने 4 मैचो में हिस्सा लिया है। उन्होंने इस सीजन का अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था। हालांकि क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन अभी तक इस आईपीएल सीजन में अच्छा नहीं रहा है। ना गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में वो कोई जलवा दिखा पाए हैं।
वहीं बात अगर जूनियर डाला की करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है। टीम को अभी तक महज 1 मैच में जीत मिली है और 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ दी थी और हार की पूरी जिम्मेदारी ली थी। उनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के दो खिताब जीते थे, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनने के बाद उनका बल्ले से भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।