भारत में होगा GFW का Bound For Glory पीपीवी ?

GFW ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कई तरह के वीडियो अपलोड किए हैं, जिनमें नवंबर में होंने वाले पीपीवी बाउंड फोर ग्लोरी को लोकेशन को टीज़ किया है। इन वी़डियो में कई जगह को नाम लिए गए हैं, जिनमें से एक नाम भारत का भी है। इसके अलावा और वीडियो में भारत के अलावा यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। वीडियो में भारत का जिक्र होने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं GWF का यह पीपीवी यहीं तो नहीं होने वाला हैं।

youtube-cover

आपको बता दें कि GFW, TNA का नया वर्जन है। बाउंड फॉर ग्लोरी पीपीवी GWF का साल का सबसे बड़ा पीपीवी है। 2005 में इसकी शुरुआत होने के बाद इस साल इसका 11 वां संस्करण है। हालांकि अभी तक इस पीपीवी के अभी वैन्यू डिसाइड नहीं हुआ है। बाउंड फोर ग्लोरी के लिए भारत काफी बेहतर जगह हो सकती है, और खासतौर पर इसलिए भी की हाल ही में इम्पैक्ट रैसलिंग के 4 एपिसोड़ भारत में शूट किए गए थे। हालांकि GFW ने भारत के अलावा और भी देशों का नाम लिया है। हम उम्मीद करते है कि GFW का यह पीपीवी भारत में ही हो।

youtube-cover

खैर सोमवार तक हमें इस पीपीवी के फाइनल लोकेशन पता चल जाएगी, जैसा की वीडियो में दिखाया गया है कि सोमवार तक इसकी लोकेशन का खुलासा हो जाएगा। हम उम्मीद करते है कि GFW का यह पीपीवी भारत में ही हो। ऑनलाइन चल रही अफवाहों पर यकीन करें तो ऐसा लग रहा है कि यह पीपीवी टोरंटो में हो सकता है, खैर आने वाले कुछ दिनों में इस पर से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा। लेखक: रिजु दासगुप्ता ,अनुवादक: अंकित कुमार