गाल में कैंसर को सामान्य समझकर न करें नजरअंदाज, जानें इसके कारण और बचाव :  Gal Mei Cancer Hone Ke Lakshan, Karan

गाल में कैंसर को सामान्य समझकर न करें नजरअंदाज, जानें इसके कारण और बचाव (फोटो - sportskeeda hindi)
गाल में कैंसर को सामान्य समझकर न करें नजरअंदाज, जानें इसके कारण और बचाव (फोटो - sportskeeda hindi)

कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ती हैं। गाल के कैंसर में भी गाल (Cheek Cancer in Hindi) के टिश्यूज में कैंसर की कोशिकाएं असमान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। जिसकी वजह से गाल के अंदर गांठ और घाव (Cheek Cancer Symptoms) बनने लगता है। गाल का कैंसर अधिकतर तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को देखा जाता है।

गाल के कैंसर का लक्षण (Symptoms of Cheek Cancer)

1 . गाल के अंदरुनी हिस्से पर दिखते हैं लाल या सफेद दाग

2. मुंह के अंदर काले धब्बे नजर आना

3. मुंह के अंदर गांठ या फिर दर्द होना।

4. गले में कुछ फंसा हुआ सा महसूस होना।

5. जबड़े काफी ज्यादा हिलना और दर्द होना।

6. दांतों के आसपास दर्द होना।

7. दांत की डेंचर खराब होना।

8. जबड़े और गाल के आसपास सूजन और दर्द होना।

9. मुंह से काफी ज्यादा बदबू आना।

10. मुंह के अंदर लाल जैसा दिखना या फिर पित्त निकलना

गाल के कैंसर का कारण (Symptoms of Cheek Cancer)

गाल का कैंसर तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को अधिक होता है। गाल में कैंसर होने पर इसका इलाज कीमोथेरेपी, सर्जरी से किया जा सकता है। महिलाओं की तुलना में पुरुषों को गाल का कैंसर अधिक होने की संभावना होती है।

गाल के कैंसर का बचाव (Cheek Cancer Prevention)

1 . गाल का कैंसर धूम्रपान करने वालों को अधिक होता है।

2 . शराब का सेवन करने वालों को गाल के कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है।

3 . अगर कोई खैनी का सेवन करता है, तो इससे मुंह का कैंसर या गाल के कैंसर बढ़ने की संभावना अधिक रहती है।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।