आज के समय में लोग अपनी लाइफ में इतना खो गए हैं कि, वह अपनी सेहत पर ध्यान ही नहीं देते। जिसकी वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उन्हें घेर लेती है। लोगों का आज के समय हार्ट (Heart) का हेल्दी रहना बहुत ही आवश्यक है। बता दें कि अगर आपका हार्ट हेल्दी है तो ब्लड, हार्ट के राइट साइड से फेफड़ों की तरफ जाएगा यहां उसको ऑक्सीजन प्राप्त होता है और फिर ये ब्लड हार्ट के लेफ्ट साइड पर जाता है, जिस कारण से ऑक्सीजन पूरी बॉडी में पहुंचती है। अगर में किसी तरह की कोई गड़बड़ी या दिक्कत होती है तो ये हार्ट की मसल्स के कमजोर होने का कारण भी हो सकता है। ऐसे में जानते हैं हार्ट मसल्स कमजोर (heart muscles Week) होने के लक्षण
हार्ट की मसल्स कमजोर होने के लक्षण (Weakened heart muscle symptoms In Hindi)
1. हार्ट की मसल्स कमजोर होने पर धड़कन असमान्य हो जाती है या फिर हार्टबीट रैपिड होती है।
2 . सांस लेने में समस्या होना ही हार्ट (दिल) की मसल्स के कमजोर होने के लक्षण हो सकते हैं।
3 . अगर किसी की हार्ट की मसल्स कमजोर हो रही है तो, उसके शरीर में कुछ लक्षण दिखते हैं जैसे पैर में सूजन, लगातार खांसी, पेट में सूजन, जी मिचलाना आदि।
4 . जिन लोगों का वजन तेजी से बढ़ने की समस्या होती है उनकी हार्ट की मसल्स भी कमजोर हो सकती हैं।
5 . अगर किसी व्यक्ति को भूख कम लगती है या खाने का मन नहीं करता तो .यह भी हार्ट मसल्स कमजोर होने के लक्षण होते हैं।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।