अनार के पत्तों का औषधीय उपयोग- Anar ke patton ka Aaushdhai Upyog

अनार के पत्तों का औषधीय उपयोग(फोटो:freepik)
अनार के पत्तों का औषधीय उपयोग(फोटो:freepik)

अनार सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है जो तमाम तरह के जरूरी पोषक तत्वों से समृद्ध है। जहां अनार सेहत के लिए लाभकारी होता है तो वहीं, अनार के पत्ते भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। अनार के पेड़ की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। इसके पौधे के हर हिस्से का औषधीय रूप से प्रयोग किया जाता है। चाहे वह अनार के पत्ते, फूल, फल, छिलके या छाल ही क्यों न हो।

अनार के पत्तों का औषधीय उपयोग Medicinal uses of pomegranate leaves in Hindi

अनार के पत्तों से पीलिया, दस्त, पेट दर्द और अनिद्रा का इलाज किया जाता है। इसके पत्तों का काढ़ा वजन घटाने में भी सहायक है।

अनिद्रा दूर करे (Pomegranate leaf benefits to Relieve Insomnia)

अनिद्रा का इलाज करने के लिए अनार के पत्तों को प्रभावी जड़ी बूटी माना गया है। इसकी ताजा पत्तियों का पेस्ट बना कर उसे पानी में तबतक उबालें जबतक पानी 50 ग्राम न हो जाए। इसे रात में सोने से पहले पिएं। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको अच्छी नींद आएगी। इसके साथ ही अनिद्रा की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी।

खांसी के लिए(Pomegranate leaf benefits in Cough)

अगर किसी को खांसी की समस्या है तो उसे अनार के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। इसके लिए अनार की कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें। इस पानी का दिन में दो बार सेवन करें। यह आपके गले में मौजूद संक्रमण को दूर करने और खांसी से राहत दिलाने में सहायक हो सकता है। इसके साथ ही अनार के पत्ते का उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) को बढ़ाने में भी किया जाता है।

कान दर्द (Pomegranate leaf benefits in ear pain)

अगर किसी को कान में दर्द है तो अनार के कुछ पत्तों को लेकर अच्छी तरह उसे धो ले और उसका पेस्ट बना ले। पेस्ट बनाने के बाद उसमें तिल या सरसों के तेल की कुछ मात्रा मिलाएं। इस मिश्रण की कुछ बूंदों को अपने कान में डालें, इससे आपको काफी आराम मिलेगा।

एक्जिमा (Pomegranate leaf benefits in Chronic Itchy/Eczema)

त्वचा में पुरानी खुजली के लिए अगर दवा खाकर थक गए हैं तो अनार के पत्तों का उपयोग करें। इससे काफी राहत मिलेगा। पुरानी खुजली को एक्जिमा कहते हैं, जिसमें छोटे-छोटे दाने आ जाते हैं। अनार के पत्तों का पेस्ट बना लें और प्रभावित जगह पर लगाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Ritu Raj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications