अगर किसी को अल्सर हो जाए तो इसकी वजह से बहुत समस्या होती है। अल्सर की समस्या अनियमित दिनचर्या और गलत खान-पान के कारण होती है। जब किसी व्यक्ति का अधिक समय तक खाने-पीने का क्रम ढंग से नही होता है तो पेट में छाले हो जाते है और इनके फूटने पर ये घाव का रूप का ले लेते हैं। इसको ही पेट का अल्सर होना कहते हैं। पेट के अल्सर का रोग कभी-कभी काफी घातक साबित हो सकता है। जानते हैं अल्सर के लक्षण।
अल्सर के लक्षण : Ulcer Ke Lakshan In Hindi
1 . रात में, खाली पेट या खाने के कुछ समय बाद तेज दर्द होना।
2 . गैस और खट्टी डकार आना।
3 . उल्टी होना।
4 . पेट के उपरी हिस्से में दर्द होना।
5 . पेट का भारीपन महसूस होना।
6 . भूख में कमी होना।
7 . वजन घटना
8 . सुबह-सुबह हल्की मितली होना।
9 . एसिड बनने की समस्या।
10 . खून की उलटी होना
अल्सर से बचाव कैसे करें -
1 . अल्सर की समस्या से बचने के लिए व्यक्ति को संतुलित एवं स्वास्थ्यवर्धक आहार लेना चाहिए।
2 . मिर्च-मसाले एवं तेल वाले भोजन का कम से कम सेवन करें।
3 . हमेशा साफ एवं स्वच्छ खाने और पानी का सेवन करें।
4 . हमेशा खाना आराम से और समय पर खाना चाहिए।
5 . धूम्रपान एवं शराब का सेवन करने से बचना चाहिए।
अल्सर की समस्या दूर करने के उपाय -
1 . गुड़हल के लाल फूलों को पीसकर पानी के साथ इसका शर्बत बनाकर पीने से अल्सर की समस्या दूर होती है।
2 . गाय के दूध में हल्दी की कुछ मात्रा मिलाकर रोजाना पीने से अल्सर में फायदा होता है।
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।