Commonwealth Games 2022 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और पूल ए में उन्होंने वेल्स को 3-1 से हराया। भारत की तरफ से वंदना कटारिया ने दो और गुरजीत कौर ने एक गोल किया। इससे पहले कल भारत ने घाना को पहले मैच में 5-0 से हराया था।
पहले क्वार्टर में दोनों टीम ने कोई गोल नहीं किया और स्कोर 0-0 था। दूसरे क्वार्टर में भारत ने 26वें और 28वें मिनट में गोल किया और स्कोर 2-0 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में वेल्स ने वापसी की और 45वें मिनट में जेना ह्यूज ने टीम के लिए गोल किया। हालाँकि चौथे क्वार्टर में वंदना कटारिया ने 48वें मिनट में गोल करके भारत को एकतरफा जीत दिला दी।
पूल ए में भारत का अगला मुकाबला 2 अगस्त को इंग्लैंड और 3 अगस्त को कनाडा के खिलाफ होगा। पूल की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और केन्या की टीमें मौजूद हैं।