कोविड प्रभाव: एफआईएच ने स्‍थगित किए हॉकी प्रो लीग मैच

एफआईएच हॉकी प्रो लीग
एफआईएच हॉकी प्रो लीग

अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) ने गुरुवार को आगामी दो एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबले कोरोना वायरस महामारी की यात्रा संबंधी पाबंदी के चलते प्रतिस्‍पर्धी देशों में स्‍थगित कर दिए हैं। ब्रिटेन और जर्मनी (पुरुष) को अगले सप्‍ताह जबकि चीन और बेल्जियम (महिला) को भिड़ना था। अब यह दोनों मुकाबले एफआईएच ने अगले साल जनवरी तक के लिए स्‍थगित कर दिए हैं।

विश्‍व ईकाई ने एक बयान में कहा, 'जर्मनी में यात्रा पाबंदी के नियमों के कारण बेल्जियम और चीन के बीच मुकाबला कोविड-19 वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य महामारी के कारण, अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबलों को स्‍थगित करने का फैसला किया है।' एफआईएच ने आगे कहा कि वह वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति पर नजदीक से नजर बनाए हुए हैं आर अब स्‍टेकहोल्‍डर्स से सलाह-मशविरा करने के बाद नई तारीखों का ऐलान करेगा। एफआईएच के सीईओ थिएरा वील ने कहा, 'इस तरह के फैसले लेने का कभी मन नहीं करता, लेकिन हम मौजूदा स्थिति को अच्‍छी तरह समझ रहे हैं और इस समय को देखते हुए यह सफल फैसला लिया गया है। हमें उम्‍मीद है कि जल्‍द ही वैश्विक स्‍वास्‍थ्‍य स्थिति में सुधार होगा और हमारे विचार उन सभी के साथ हैं, जिन पर इस समय प्रभाव पड़ा है। हमें उम्‍मीद है कि अगले साल अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी मैचों का लुत्‍फ उठाएंगे।'

एफआईएच हॉकी प्रो लीग कार्यक्रम में बदलाव

एफआईएच हॉकी प्रो लीग का दूसरा सीजन- वार्षिक वैश्विक लीग में विश्‍व की सर्वश्रेष्‍ठ अंतरराष्‍ट्रीय टीमें- पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। इसकी शुरूआत इस साल जनवरी में हुई थी और मई 2021 तक महामारी के कारण इसका विस्‍तार किया गया है।

बता दें कि इस साल भारतीय टीम को किसी भी प्रकार का मैच नहीं खेलना है। भारतीय टीम भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु सेंटर में नेशनल कैंप में हिस्‍सा ले रही हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह ने कहा, 'हम टीम के रूप में बेहतर आकार में आ रहे हैं और प्रमुख कोच ग्राहम रीड व वैज्ञानिक सलाहकार रॉबिन अर्केल ने जिस तरह का कार्यक्रम तैयार किया है, उससे हमें काफी फायदा मिला है। हम दोबारा उसी फिटनेस स्‍तर पर पहुंच रहे हैं और हाई-इंटेंसिटी वाले सेशन में दमदार तरीके से काम करने की तरफ बढ़ रहे हैं।'

वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रानी रामपाल ने कहा था, 'मानसिक रूप से हम मजबूत हैं और यही हमारी ताकत होगी जब टोक्‍यो में ओलंपिक गेम्‍स में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन आदि जैसे दिग्‍गज टीमों से भिड़ेंगे।'