लन्दन में चल रहे हॉकी चैंपियंस लीग के लीग स्टेज के आखिरी दिन आज ऑस्ट्रेलिया ने एक महत्वपूर्ण मैच में भारत को 4-2 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत के फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को झटका लगा है, वहीँ ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। भारत को अब ग्रेट ब्रिटेन और बेल्जियम के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। अगर ग्रेट ब्रिटेन वो मैच जीत लेती है तो भारत को तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेलना होगा लेकिन मैच ड्रॉ या बेल्जियम की जीत की स्थिति में भारत को फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा। हालाँकि भारत ने आज अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे क्वार्टर में 2-0 से पीछे होने के कारण उन्हें बाद में दो गोल करने का भी फायदा नही हुआ। आस्ट्रेलिया के लिए ट्रेंट मिटन ने 20वें, एरान जालेवस्की ने 23वें, फ्रैंक ओगिल्वे ने 35वें और ट्रीस्टान व्हाइट ने 45वें मिनट में गोल किया। भारत के लिए पहला गोल वीआर रघुनाथ ने 45वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर किया जबकि दूसरा गोल मंदीप सिंह ने 49वें मिनट में दागा। यह फील्ड गोल था। भारत के अब 5 मैचों में 13 पॉइंट है और ये टूर्नामेंट में उनकी दूसरी हार है।