भारतीय पुरुष चौथे स्‍थान पर रहकर करेंगे साल 2020 का अंत, एफआईएच रैंकिंग में 9वें स्‍थान पर रहेंगी महिलाएं

India v South Africa - FIH Men's Hockey World Cup
India v South Africa - FIH Men's Hockey World Cup

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें साल 2020 का अंत चौथे और 9वें स्‍थान पर रहते हुए करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के कारण साल में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला गया। अंतरराष्‍ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) ने सोमवार को पुष्टि कर दी कि बेल्जियम की पुरुष टीम और नीदरलैंड्स की महिलाएं विश्‍व रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए साल का अंत करेंगी।

जनवरी में विश्‍व ईकाई ने नई मैच आधारित मॉडल का परिचय कराया, जिससे विश्‍व रैंकिंग का आकलन कर सकें। एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबले साल की शुरूआत में खेले गए, जिसें नियमित उतार-चढ़ाव देखने को मिला। फिर कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से सभी गतिविधियां ठप्‍प पड़ गईं।

एफआईएच द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सितंबर से नवंबर के बीच प्रतियोगिता की 'छोटी लेकिन शानदार वापसी' ने पुरुष और महिला रैंकिंग में अंकों का फेर डाला। बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड्स और ग्रेट ब्रिटेन के बीच अंकों का खूब फेरबदल हुआ। पुरुष एफआईएच वर्ल्‍ड रैंकिंग्‍स में मौजूदा वर्ल्‍ड और यूरोपीय चैंपियन बेल्जियम (2496.88 अंक) शीर्ष पर काबिज है।

2019 एफआईएच हॉकी प्रो लीग विजेता ऑस्‍ट्रेलिया दूसरे स्‍थान पर है। उसके 2385.70 अंक हैं। नीदरलैंड्स (तीसरे स्‍थान- 2257.96) और भारत (चौथे स्‍थान - 2063.78) का क्रम है। ओलंपिक चैंपियंस अर्जेंटीना (1967.39) पांचवें, जर्मनी (1944.34), इंग्‍लैंड (1743.77), न्‍यूजीलैंड (1575), स्‍पेन (1559.32) और कनाडा (1417.37) क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, 9वें और 10वें स्‍थान पर है।

एफआईएच रैंकिंग में भारतीय महिलाएं

वहीं महिलाओं में नीदरलैंड्स (2631.99 अंक) शीर्ष पर काबिज है। फिर अर्जेंटीना (2174.61 अंक) दूसरे, जर्मनी (2054.28 अंक) तीसरे स्‍थान पर है। ऑस्‍ट्रेलिया (2012.89) चौथे, इंग्‍लैंड (1952.74) पांचवें और न्‍यूजीलैंड (1818.98) ने छठा स्‍थान हासिल किया। स्‍पेन (1802.13) सातवें, आयरलैंड (1583.09) आठवें, भारत (1543) 9वें और चीन (1521) 10वें स्‍थान पर काबिज है।

एफआईएच ने पिछली टूर्नामेंट आधारित रैंकिंग सिस्‍टम को दूर करके मैच आधारित पद्यति लागू की, जहां विरोधी टीमें अधिकारियों, एफआईएच स्‍वीकृत गेम्‍स में अंक बदल सकते हैं। मैच के नतीजे के आधार पर अंक बदलते हैं। टीम की संबंधित रैंकिंग और मैच के महत्‍व का ध्‍यान भी रखा जाता है।

भारतीय पुरुष टीम ने अपने पहले एफआईएच प्रो लीग अभियान में हिस्‍सा लिया और छह मैच खेले। इसमें उसने मौजूदा विश्‍व चैंपियन बेल्जियम, नीदरलैंड्स और ऑस्‍ट्रेलिया का सामना किया, जो वर्ल्‍ड रैंकिंग्‍स में तीसरे स्‍थान पर है। भारत ने नियमित समय में दो मुकाबले जीते। दो पेनल्‍टी शूटआउट में जीते और दो मुकाबलों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इस प्रदर्शन से भारतीय टीम को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को पीछे छोड़कर एफआईएच विश्‍व रैंकिंग में चौथा स्‍थान हासिल करने का मौका मिला। वहीं 2020 में भारतीय महिला टीम ने एक भी प्रतिस्‍पर्धी मैच नहीं खेला। वह महिलाओं के एफआईएच प्रो लीग में क्‍वालीफाई नहीं कर पाईं थीं।

Quick Links