Rio Olympics 2016, India, Women's Hockey: संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत को 3-0 से हराया

संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत को यहाँ ग्रुप बी के एक मुकाबले में 3-0 से हरा दिया है और अब भारतीय टीम के क्वार्टरफाइनल में पहुँचने की सम्भावना न के बराबर है। उन्हें आखिरी लीग मैच में अपने से कहीं मजबूत अर्जेंटीना को न सिर्फ हराना होगा बल्कि दूसरे मैचों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीँ अपनी लगातार चौथी जीत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका आसानी से क्वार्टरफाइनल में पहुँच चुकी है और अपने ग्रुप में फिलहाल टॉप पर हैं। अर्जेंटीना के खिलाफ भारत का मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा। मैच में सिर्फ एक मिनट का खेल बाकी और भारत यहाँ एक और मैच हारने वाला है


मैच में अब सिर्फ पांच मिनट का खेल बाकी और भारतीय टीम एक और हार की ओर बढ़ रही है


गोल 52वें मिनट में

संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक और गोल करके भारत के लिए इस मैच में उम्मीदें खत्म कर दी है, मेलिसा गोंज़ालेज़ का ये गोल मैच में अब 10 मिनट से कम का समय बचा हुआ है मैच में अब सिर्फ एक क्वार्टर बाकी और भारत के लिए वापसी अब मुश्किल लग रही है, अमेरिकी टीम 2-0 से आगे गोल 42वें मिनट में कैथलीन बैम ने यहाँ एक और फील्ड गोल किया और अब अमेरिकी टीम 2-0 से आगे


तीसरे क्वार्टर में अब पांच मिनट का समय बाकी है और दोनों टीमें गोल का प्रयास तो कर रही हैं लेकिन कामयाब नहीं हो पा रही हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका अभी भी 1-0 से आगे


तीसरे क्वार्टर में आधे से ज्यादा समय का खेल हो चुका है और यहाँ फिर से अमेरिकी टीम का डिफेन्स काफी बढ़िया, भारत को गोल का मौका नहीं मिल रहा है


तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही अमेरिकी टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन एक और गोल करने से नाकामयाब रही भारत की विरोधी टीम


दूसरे क्वार्टर की समाप्ति के बाद अमेरिका की 1-0 की बढ़त बरक़रार, हाफ टाइम के बाद भारतीय टीम करेगी गोल का प्रयास


दूसरे क्वार्टर में आधे से ज्यादा समय का खेल हो चुका है और इस क्वार्टर में अभी तक कोई गोल नहीं


यहाँ अमेरिकी टीम को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल करने में नाकामयाब रही टीम, अभी भी भारत 0-1 से पीछे


20वें मिनट में रानी रामपाल ने गोल तो कर दिया लेकिन इसे रेफरी ने नकारा, भारत का दुर्भाग्य कि प्रीती दुबे के कंधे से लगकर गेंद गोल में गई


18वें मिनट में सविता पुनिया का बढ़िया बचाव और एक और गोल करने चुकी अमेरिकी टीम


दूसरे क्वार्टर में 17वें मिनट में संयुक्त राज्य अमेरिका ने गोल का मौका गंवाया, भारत को यहाँ वापसी की जरूरत


गोल 14वें मिनट में

पहले क्वार्टर में दो मिनट से भी कम का खेल बचा हुआ है और आख़िरकार संयुक्त राज्य अमेरिका ने गोल कर दिया है, कैथलीन बैम ने यहाँ खाता खोला, सविता पुनिया के पास कोई मौका नहीं था वहां पर


10 मिनट का खेल हो चुका है और भारत ने यहाँ कोई गोल नहीं किया है लेकिन कोई गोल दिया भी नहीं है


पहले क्वार्टर में आधे से ज्यादा समय का खेल हो चुका है और अगर भारत को इस मैच को जीतना है तो उन्हें गोल पर ज्यादा से ज्यादा हमले करने होंगे


पहले पांच मिनट का खेल हो चुका है और अभी तक कोई भी टीम गोल तक पहुँचने में कामयाब नहीं रही है


पहले क्वार्टर में तीन मिनट से ज्यादा का खेल हो चुका है लेकिन एक भी गोल का मौका नहीं मिला है अभी


मैच शुरू हो चुका है और भारत को यहाँ पहले ही मिनट से दबाव बनाना होगा


नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव अपडेट में और आज भारतीय महिला हॉकी टीम एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ उतरने वाली हैं। भारत को आज का मैच जीतना बहुत ही जरुरी है और ऐसे में उन्हें शुरुआत से ही विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाना होगा। ग्रेट ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत के अभी तीन मैचों में सिर्फ एक पॉइंट हैं और क्वार्टरफाइनल में जाने के लिए उन्हें बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

हालाँकि संयुक्त राज्य अमेरिका रियो में बेहतरीन फॉर्म में है और अपने तीन के तीन मुकाबले जीतकर ग्रुप बी में टॉप पर है, वहीँ भारतीय टीम अभी ग्रुप में पांचवें स्थान पर है। भारतीय समयनुसार सुबह के 4 बजे ये मुकाबला शुरू होने वाला है और हम आपके साथ हाज़िर हैं इस मैच के पल-पल की जानकारी के साथ।