रंगारंग अंदाज में शुरु हुआ 2023 हॉकी विश्व कप, रणवीर सिंह, दिशा पाटनी ने दी मनमोहक प्रस्तुति

विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वज के साथ प्रस्तुति देते रणवीर सिंह।
विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय ध्वज के साथ प्रस्तुति देते रणवीर सिंह

FIH हॉकी विश्व कप के 15वें संस्करण का रंगारंग शुभारंभ कटक के बाराबाती स्टेडियम में हुआ। 40 हजार दर्शकों की मौजूदगी में ओडिशा ने शानदार अंदाज में सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में हिन्दी फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने डांस और खास अंदाज से सभी को मन मोह लिया तो वहीं K-Pop बैंड ब्लैकस्वॉन की धुन पर भी दर्शक झूमे। विश्व कप में 13 जनवरी से लेकर 29 जनवरी के बीच कुल 16 टॉप देश भाग ले रहे हैं।

𝗔𝗡 𝗘𝗟𝗘𝗖𝗧𝗥𝗜𝗙𝗬𝗜𝗡𝗚 𝗣𝗘𝗥𝗙𝗢𝗥𝗠𝗔𝗡𝗖𝗘 ⚡@RanveerOfficial made a grand entrance at the #BarabatiStadium and swayed the audience with his charismatic performance.#HockeyComesHome #HockeyHaiDilMera #OdishaForHockey #HWC2023 #HockeyWorldCup https://t.co/IwQS739Oe7

कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, FIH यानी अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष तय्यब इकराम और हॉकी इंडिया के चेयरमैन और पूर्व भारतीय हॉकी टीम कप्तान दिलीप टिर्की भी मौजूद रहे। ओडिशा में लगातार दूसरी बार हॉकी विश्व कप आयोजित किया जा रहा है। पिछली बार 2018 में भी भुवनेश्वर ने मेजबानी की थी और इस बार भुवनेश्वर के साथ ही राउलकेला में भी मुकाबले खेले जाएंगे।

India 🇮🇳 is truly excited to be hosting the Hockey World Cup in Odisha !Hockey has had a timeless tale of mesmerising moments in the hearts of Indians! Wishing the teams the very best !#HWC2023#HockeyComesHome https://t.co/wOQN5xiOfk

ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह की ऊर्जा ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रणवीर ने खुद एक रैप गाया और 'चक दे', 'लहरा दो' जैसे गानों पर भी डांस किया। बॉलीवुड संगीतकार प्रीतम ने भी प्रस्तुति दी। विश्व कप के थीम सॉन्ग 'हॉकी है दिल मेरा' को तैयार करने वाले प्रीतम ने इस गीत को एक ग्रुप के साथ परफॉर्म किया।

The majestic Disha Patani enthralled the crowd present at the Barabati Stadium with her mesmerizing performance during celebrations of #HWC2023.#HWC2023 #HockeyComesHome #HockeyHaiDilMera https://t.co/ipyWUXlrsj

कार्यक्रम के दौरान भारतीय और ओडिशा की संस्कृति की झलक भी पेश की गई। ओडिशी नर्तकों ने भगवान जगन्नाथ की अर्चना में प्रस्तुति दी। K-Pop बैंड ब्लैकस्वॉन की पेशकश भी दर्शकों को काफी पसंद आई। युवा दर्शकों और फैंस तक पहुंचने के लिए K-Pop बैंड को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

Opening Ceremony of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 begins at Barabati Stadium, Cuttack, Odisha. #HWC2023 | @IndiaSports | @TheHockeyIndia | @ianuragthakur | @YASMinistry | @Naveen_Odisha | #HockeyWorldCup2023 | @Media_SAI | #HockeyIndia https://t.co/DeQ4uCqa3f

देश के जाने-माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की रेत पर बनी एनिमेशन को भी विशेष रूप से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में आतिशबाजी हुई और इस विश्व कप को ओपन किए जाने का ऐलान किया गया।

My SandArt animation on at opening ceremony of hockey World Cup in Barbati Stadium, #Cuttak, Odisha. #HockeyWorldCup2023 https://t.co/xTBP8Oqf9n

ओपनिंग सेरेमनी का स्तर देख सोशल मीडिया पर भी हॉकी और बाकी खेलों के प्रशंसकों ने आयोजकों की तारीफ की। कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ओर से वीडियो शेयर किये।

हॉकी विश्व कप में 13 जनवरी से मुकाबले खेले जाएंगे। 16 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम 13 जनवरी को स्पेन के विरुद्ध अपना पहला मैच खेलेगी। 29 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment