FIH प्रो लीग हॉकी : नीदरलैंड ने भारतीय महिला टीम को ड्रॉ पर रोककर शूटआउट में दी मात

भारत के खिलाफ नीदरलैंड ने अपनी नई और अनुभवहीन युवा टीम भेजी थी।
भारत के खिलाफ नीदरलैंड ने अपनी नई और अनुभवहीन युवा टीम भेजी थी।

FIH प्रो हॉकी लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को नीदरलैंड के हाथों शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा है। लीग में भारत के लेग में खेलने आई नीदरलैंड ने दूसरे मैच में पहले भारत को 1-1 से ड्रॉ पर रोका जिसके कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला। इसके बाद शूटआउट में नीदरलैंड ने 3-1 से जीत दर्ज कर अतिरिक्त बोनस अंक कमाया। एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की थी। विश्व नंबर 1 नीदरलैंड ने लीग के भारत लेग में अपनी सेकेंड स्ट्रिंग की युवा टीम भेजी थी जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों की कमी थी, ऐसे में भारतीय टीम का शूटआउट में हारना प्रदर्शन पर सवाल उठाता है।

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले ही मिनट में पेनेल्टी कॉर्नर कमाया जिसे रजविंदर कौर ने गोल में बदलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद तीन क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हुआ। भारतीय डिफेंस ने और गोलकीपर कप्तान सविता पुनिया ने बेहतरीन अंदाज में गोल पोस्ट को बचाए रखा। लेकिन चौथे क्वार्टर में 54वें मिनट में नीदरलैंड की कप्तान जेनसन ने पेनेल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए मैच 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि इसके ठीक अगले मिनट में भारत को भी पेनेल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गुरजित कौर का लगाया शॉट गोल पोस्ट के क्रॉसबार को लगकर बाहर आ गया और भारत को दूसरा गोल मिलते-मिलते रह गया।

60 मिनट का खेल पूरा होने के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके बदले दोनों टीमों को ड्रॉ के 1-1 अंक मिले। इसके बाद लीग के नियमों के मुताबिक दोनों टीमों के बीच शूटआउट हुआ जहां भारतीय महिला टीम मात खा गई। रजविंदर कौर, नेहा, ज्योति ने अपने-अपने शॉट मिस कर दिये और भारत के लिए सिर्फ नवनीत कौर ने गोल करने में सफलता हासिल की। जबकि नीदरलैंड के लिए कप्तान जेनसन यिब्बी समेत बरेंटसेन और फोरटुइन कायरा ने भी गोल किया और शूटआउट 3-1 से जीतकर नीदरलैंड ने 1 बोनस अंक और कमाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar