Hockey World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत, अर्जेंटीना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहाना पड़ा पसीना

इंग्लैंड ने वेल्स पर 5-0 से बड़ी जीत हासिल की।
इंग्लैंड ने वेल्स पर 5-0 से बड़ी जीत हासिल की

ओडिशा में हो रहे 15वें हॉकी विश्व कप के पहले दिन दर्शकों को कुछ बड़े नतीजे देखने को मिले। जहां 3 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से बुरी तरह मात दी तो दूसरे तरफ इंग्लैंड ने वेल्स पर 5-0 से जीत हासिल की। हालांकि पूर्व ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

कंगारुओं की बड़ी जीत

हॉकी में वर्चस्व साबित कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में फ्रांस को 8-0 से रौंद दिया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों ने हैट्रिक लगाई। थॉमस क्रेग ने 9वें, 32वें और 45वें मिनट में गोल दागे जबकि जैरेमी हेवर्ड ने 27वें, 29वें और 39वें मिनट में गोल किए। थॉमस विकहम और फ्लिन ओग्लिवि ने भी एक-एक गोल किया। खास बात ये है कि 8 में से 5 फील्ड गोल्ड थे जबकि तीन गोल पेनेल्टी कॉर्नर से हुए।

Here are the standings after the first day of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.#IndiaKaGame #HockeyIndia #StarsBecomeLegends #HWC2023 @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports https://t.co/nfNoKdN7V7

वहीं ग्रुप ए के अन्य मैच में 2016 ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया।पूरे मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने डिफेंस से अर्जेंटीना को परेशान करके रखा। अर्जेंटीना के फॉरवर्ड माकियो कासेला ने 43वें मिनट में फील्ड गोल किया जो निर्णायक रहा। ग्रुप ए में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया गोल डिफरेंस के आधार पर पहले स्थान पर है जबकि अर्जेंटीना दूसरे, दक्षिण अफ्रीका तीसरे और फ्रांस चौथे नंबर पर है।

𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐚𝐧𝐝 𝟓-𝟎 𝐖𝐚𝐥𝐞𝐬All English forwards get on the scoreboard as England become the first team to register 3 points in Pool D.📱- Download the watch.hockey App to follow all the updates. https://t.co/aWX3oXmlgf

ग्रुप डी के पहले मैच में इंग्लिश टीम ने वेल्स के खिलाफ 5-0 से बड़ी जीत हासिल की। इंग्लैंड के निकोलस पार्क ने मैच के पहले ही मिनट में गोल दाग दिया। इसके बाद लियाम आंसेल ने 28वें, 38वें मिनट में गोल दागा। फिलिप रोपर ने 42वें तो निक बंदुराक ने मैच खत्म होने से ठीक पहले 58वें मिनट में गोल किया। इंग्लैंड का अगला मुकाबला 15 जनवरी को मेजबान भारत के खिलाफ होगा।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment