Hockey World Cup 2023 : भारत की विजयी शुरुआत, पहले मैच में स्पेन को दी मात

स्पेन के खिलाड़ियों से गेंद छीनने का प्रयास करते भारतीय प्लेयर्स।
स्पेन के खिलाड़ियों से गेंद छीनने का प्रयास करते भारतीय प्लेयर्स

भारतीय हॉकी टीम ने जीत के साथ 15वें FIH हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की है। ओडिशा के राउरकेला में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में टीम इंडिया ने स्पेन को 2-0 से हराकर पूरे 3 अंक बटोरे हैं। भारतीय टीम ने बेहतरीन अंदाज में डिफेंस किया और बिरसा मुंडा स्टेडियम में मौजूद 25 हजार से ज्यादा दर्शकों को अपनी जीत से खुश कर दिया।

Congratulate Team India on starting their #HWC2023 campaign with a winning note against Spain at #BirsaMundaStadium in #Rourkela. Amazed to witness such outpouring of support for our team and passion for the game. Wish the team all the very best. #HockeyComesHome https://t.co/IWYtGM57bw

स्पेन के खिलाफ भारत हमेशा बराबरी की टक्कर पाता रहा है। इस मुकाबले में भी पहले क्वार्टर की शुरुआत में स्पेनिश टीम ने तेज अटैक किया। मैच के पहले मिनट में ही स्पेन ने गोल का शानदार मौका बनाया, लेकिन टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इसे रोक दिया। पहले क्वार्टर में 12वें मिनट में मिले पेनेल्टी कॉर्नर को जब कप्तान हरमनप्रीत गोल में तब्दील नहीं कर पाए तब उपकप्तान अमित रोहिदास ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई।

मैच के दौरान टीम इंडिया का समर्थन करते दिखे फैंस
मैच के दौरान टीम इंडिया का समर्थन करते दिखे फैंस

दूसरे क्वार्टर में हार्दिक ने गेंद को स्पेन के सर्किल में पहुंचाया और ललित उपाध्याय की तरफ पास किया लेकिन स्पेनिश डिफेंडर की स्टिक से गेंद लग गोल पोस्ट में गई और भारत को दूसरा गोल मिला। इसके बाद बाकी दोनों क्वार्टर में स्पेनिश टीम ने कोशिशें काफी की लेकिन कोई गोल नहीं हो सका और भारत के नाम जीत दर्ज हो गई। टीम के कोच ग्राहम रीड ने डिफेंस की तारीफ की।

"Our best defensive performance since Tokyo" 🔥#HockeyWorldCup2023 https://t.co/NtODIhzHkY

भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 15 जनवरी को इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड ने पहले मैच में वेल्स को 5-0 के बड़े अंतर से मात दी और ऐसे में भारत के लिए ये चुनौती कड़ी होगी। 19 जनवरी को वेल्स के विरुद्ध भारत का आखिरी ग्रुप मैच होगा।

Indian captain @13harmanpreet speaks to us after his team earned an impressive 2-0 win against recent rivals Spain. #HWC2023 @TheHockeyIndia https://t.co/ITH4ZnR3Ak

प्रतियोगिता में 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को क्वार्टर-फाइनल में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉसओवर खेलेंगी। भारतीय टीम बाकी बचे दोनों मुकाबले जीत सीधे अंतिम-8 में प्रवेश करना चाहेगी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment