Hockey World Cup 2023 : पूर्व ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को हराकर दक्षिण कोरिया क्वार्टर-फाइनल में, जर्मनी भी अंतिम-8 में

दक्षिण कोरिया की टीम पिछले विश्व कप के लिए क्वालिफाय तक नहीं कर पाई थी।
दक्षिण कोरिया की टीम पिछले विश्व कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई थी।

ओडिशा में खेले जा रहे पुरुष हॉकी विश्व कप के क्रॉसओवर में भारत के बाहर होने के बाद एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। 2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट और 2014 विश्व कप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता टीम अर्जेंटीना दक्षिण कोरिया से हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो गई है। दक्षिण कोरिया ने 5-5 से बराबर रहे मुकाबले को पेनेल्टी शूटआउट में 3-2 से जीता और 13 सालों के बाद क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई।

हालांकि FIH रैंकिंग में अर्जेंटीना 7वें तो कोरिया 9वें नंबर पर है लेकिन अर्जेंटीना की टीम कागजों ज्यादा मजबूत जरूर थी। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मुकाबले में 7वें मिनट में केसैला माइको ने गोल कर अर्जेंटीना को शुरुआती बढ़त दिलाई। कोरिया ने 17वें और 19वें मिनट में गोल से 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दोनों टीमें लगातार अंतराल पर गोल दागती रहीं। मैच के 50वें मिनट तक स्कोर 5-4 से अर्जेंटीना के पक्ष में था।

55वें मिनट में कोरिया के ली नाम योंग ने पेनेल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर 5-5 कर दिया और इसके बाद कोरियाई टीम के डिफेंस ने मजबूती के साथ अपना काम किया और कोई गोल नहीं खाया। शूटआउट में चार प्रयासों के बाद कोरियाई टीम 3-2 से आगे थी, ऐसे में अर्जेंटीना का पांचवा प्रयास विफल होते ही कोरियाई टीम को जीत हासिल हो गई।

यह जीत कितनी खास है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कोरिया की टीम 2018 के विश्व कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई थी, वहीं 2016 और 2020 के ओलंपिक खेलों में भी टीम क्वालीफाई करने से चूक गई थी। हालांकि कोरिया ने पिछले साल एशिया कप जीतकर अपनी तैयारी की झलक दी थी, लेकिन हॉकी के सबसे बड़े मंच पर अर्जेंटीना जैसी टीम को हराना चौंकाने वाला है। दिन के दूसरे क्रॉसओवर मुकाबले में 2 बार की विश्व चैंपियन जर्मनी ने फ्रांस को हराते हुए क्वार्टरफाइनल में स्थान पक्का किया। कोरियाई टीम अब क्वार्टर-फाइनल में जहां नीदरलैंड्स से भिड़ेगी तो वहीं जर्मनी का सामना इंग्लैंड से होगा।