Hockey World Cup 2023 : क्वार्टर-फाइनल मुकाबले तय, गत विजेता बेल्जियम का सामना न्यूजीलैंड से, ऑस्ट्रेलिया के सामने स्पेन

विश्व कप में 24 और 25 जनवरी को क्वार्टर-फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
विश्व कप में 24 और 25 जनवरी को क्वार्टर-फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

15वें FIH हॉकी विश्व कप में क्रॉसओवर मुकाबले पूरे होते ही क्वार्टर-फाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, स्पेन, इंग्लैंड और जर्मनी ने इस बार अंतिम-8 में जगह बनाई है। ओडिशा में हो रही प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप से टॉप करने वाली टीम सीधे क्वार्टर-फाइनल में पहुंची थी जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रही टीमों ने क्रॉसओवर खेला था।

The FIH Hockey Men's World Cup quarter finals are set 🔒🇦🇺 Australia vs Spain 🇪🇸🇧🇪 Belgium vs New Zealand 🇳🇿🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 England vs Germany 🇩🇪🇳🇱 Netherlands vs Korea 🇰🇷Games will be played on Jan 24 & 25. Download the Watch.Hockey app to watch live in select countries 📲 https://t.co/JkdjKJbbRM

पहले दो क्वार्टर-फाइनल मैच 24 जनवरी को खेले जाएंगे जबकि शेष 2 मुकाबले 25 जनवरी को होंगे। क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों की झलक -

1) ऑस्ट्रेलिया बनाम स्पेन

3 बार की विश्व विजेता और मौजूदा विश्व नंबर 1 ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना पहले क्वार्टर-फाइनल में स्पेन से होगा। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को कमर कसनी होगी क्योंकि क्रॉसओवर मुकाबलों में जिस प्रकार के उलटफेर देखने को मिले हैं, उसके हिसाब से स्पेन को कम आंकना कंगारू टीम की भूल हो सकती है। दोनों टीमों के बीच आज तक 50 मैच हुए हैं जिनमें 33 ऑस्ट्रेलिया ने जीते, 10 स्पेन के नाम रहे और 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

2) बेल्जियम बनाम न्यूजीलैंड

गत विजेता और ओलंपिक चैंपियन इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है और ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए दूसरे क्वार्टर-फाइनल में इस टीम को हराना मुश्किल होगा। क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय डिफेंस को तोड़ते हुए पहले तो वापसी कर बराबरी की और फिर पेनेल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की। इस लिहाज से बेल्जियम को भी परेशानी हो सकती है। दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 10 कीवी टीम ने जीते हैं तो 9 में बेल्जियम हावी रही। लेकिन 2018 के बाद से बेल्जियम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई मुकाबला गंवाया नहीं है।

We move another step closer to the finals of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela. Here are the brackets for the knockout phase of the tournament.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HockeyWorldCup2023 #HWC2023 https://t.co/LViAmp1iwz

3) इंग्लैंड बनाम जर्मनी

इस विश्व कप में खतरनाक अटैकिंग गेम खेल रही इंग्लिश टीम 2 बार की चैंपियन जर्मनी के खिलाफ 25 जनवरी के दिन क्वार्टर-फाइनल में खेलेगी। इंग्लिश टीम नए अंदाज की हॉकी खेल रही है और उसका डिफेंस भी गजब रहा है। ऐसे में जर्मन टीम को मुश्किल हो सकती है। इंग्लिश टीम पिछले तीन विश्वकप में सेमीफाइनल तक पहुंची है लेकिन चौथे स्थान पर रही, वहीं जर्मन टीम पिछले दो विश्व कप में अंतिम-4 में पहुंचने में नाकाम रही है।

4) नीदरलैंड्स बनाम दक्षिण कोरिया

अंतिम क्वार्टर-फाइनल में 3 बार की वर्ल्ड चैंपियन नीरदलैंड्स का मुकाबला दक्षिण कोरिया से होगा। कागजों पर नीदरलैंड्स की जीत तय है लेकिन दक्षिण कोरिया ने क्रॉसओवर मैच में पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना को हराया है और ऐसे में यह एशियाई टीम मजबूत हौसलों के साथ 25 जनवरी को होने वाले मैच में उतरेगी। पिछले दो विश्व कप में डच टीम उपविजेता रही है जबकि कोरिया पिछले विश्व कप में क्वालीफाई तक नहीं कर पाई थी।

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment