Hockey World Cup 2023 : मैच के दौरान इस खिलाड़ी को मिली पिता बनने की खबर, साथी खिलाड़ियों ने मनाया जश्न

जर्मनी टीम के फॉरवर्ड निकोलाज वेलेन को मैच से पहले पिता बनने की खबर मिली।
जर्मनी टीम के फॉरवर्ड निकोलाज वेलेन को मैच से पहले पिता बनने की खबर मिली

ओडिशा में खेले जा रहे 15वें पुरुष FIH हॉकी विश्व कप में मंगलवार शाम एक खास नजारा देखने को मिला। बेल्जियम के खिलाफ ग्रुप बी के मैच के दौरान जर्मनी के खिलाड़ी निकोलाज वेलेन को खबर मिली की वह पिता बन गए हैं और इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। निकोलाज वेलेन खबर से काफी भावुक हो गए और टीम के साथियों ने उन्हें तालियों के साथ शुभकामनाएं दीं। जर्मनी ने बेल्जियम के खिलाफ इस मुकाबले में 2-2 से ड्रॉ खेला।

खबरों के मुताबिक वेलेन की पत्नी ने मैच शुरु होने से पहले ही बेटे को जन्म दे दिया था और जर्मनी से इस बारे में कॉल वेलेन को आया था लेकिन उनकी बात खराब नेटवर्क के कारण नहीं हो पाई। बेल्जियम के खिलाफ मैच के दौरान वेलेन ने 23वें मिनट में गोल दागा।

दूसरे क्वार्टर के समाप्त होने के बाद वेलेन के फोन पर बेटे की तस्वीर आई और उन्होंने अपने परिवार से बात की। मैच के ड्रॉ होने के बाद वेलेन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। ऐसे में उनकी खुशी दोगुनी हो गई। जर्मन टीम के कोच आंद्रे हेनिंग ने मैच के बाद बताया कि टीम में सभी खिलाड़ी वेलेन के लिए काफी खुश हैं।

मैं खुश हूं कि इस मौके पर वेलेन टीम के साथ यहां हैं। अगर वह अपनी पत्नी की डिलीवरी के कारण विश्व कप मिस भी करते तो भी हम सभी उनके लिए खुश होते। हम सभी को इस बात से संतोष है कि बच्चा स्वस्थ है। हाफटाइम पर बच्चे की तस्वीर मिलने के बाद वेलेन काफी भावुक हो गए थे। हम सभी काफी उत्साहित हैं और हम सभी के लिए ये मैच और ये पल काफी खास बन गया है।

28 साल के वेलेन साल 2013 में जूनियर विश्व कप जीतने वाली जर्मनी की टीम में शामिल थे। इसी साल उन्हें सीनियर टीम के लिए बुलावा आया। साल 2016 के रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली जर्मन टीम में भी वह शामिल थे। जर्मनी के लिए वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 40 से अधिक गोल दाग चुके हैं।

Edited by Prashant Kumar