2 Captains Ruled Out From PKL 11 Due To Injury : किसी भी खेल में एक कप्तान का महत्व सबसे ज्यादा होता है। मैदान में एक कप्तान ही होता है जो अपनी टीम को आगे बढ़ाता है और जीत के लिए प्रेरित करता है। इसी वजह से कप्तान का पूरे टूर्नामेंट और हर समय मैदान में रहना जरूरी हो जाता है। प्रो कबड्डी लीग में भी कप्तानों का काफी महत्व होता है। हालांकि 11वें सीजन के दौरान कुछ कप्तान ऐसे हैं जो इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो चुके हैं। इसी वजह से इनकी टीमों को बड़ा झटका लगा है।
इसी कड़ी में हम आपको उन दो कप्तानों के बारे में बताते हैं जो इंजरी की वजह से Pro Kabaddi League के 11वें सीजन से बाहर हो चुके हैं।
2.सागर राठी (तमिल थलाइवाज)
तमिल थलाइवाज के कप्तान सागर राठी इंजरी की वजह से प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन से बाहर हो चुके हैं। सागर राठी ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का पहला मुकाबला खेला था लेकिन उसी दौरान वो इंजरी का शिकार हो गए थे और इसके बाद से एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट और टीम के दिग्गज डिफेंडर साहिल गूलिया कप्तानी कर रहे थे। सागर राठी के बाद के मैचों में फिट होने की उम्मीद थी लेकिन अब उन्होंने खुद कहा है कि वो अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं।
1.असलम ईनामदार (पुनेरी पलटन)
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही पुनेरी पलटन की टीम को भी बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान असलम ईनामदार पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। असलम ईनामदार इंजरी का शिकार थे और इसी वजह से वो अब आगे नहीं खेल पाएंगे। पुनेरी पलटन के लिए यह खबर अच्छी नहीं कही जा सकती है। असलम ईनामदार को घुटने में चोट लगी थी और उनकी यह इंजरी ज्यादा गहरी हो गई। इसी वजह से उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। पुनेरी पलटन ने असलम ईनामदार की ही अगुवाई में पिछले सीजन का खिताब जीता था। इस सीजन भी पलटन की टीम काफी शानदार लय में नजर आ रही है।