2 Defenders Could Reach 400 Tackle Points PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के दौरान अभी तक कई सारे दिग्गज डिफेंडर्स का बोलबाला रहा है। इस सीजन अगर बेहतर प्रदर्शन करने वाले डिफेंडर्स की बात करें तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका नाम काफी बड़ा है। जबकि कुछ युवा खिलाड़ियों ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।
Pro Kabaddi League में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड फजल अत्राचली के नाम है। फजल 500 से ज्यादा पॉइंट्स पीकेएल में ले चुके हैं। वो पीकेएल इतिहास के एकमात्र ऐसे डिफेंडर हैं जिन्होंने लीग में 500 से ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर सुरजीत सिंह हैं जिन्होंने अभी तक 419 पॉइंट्स लिए हैं। जबकि कुछ ऐसे डिफेंडर हैं जो 400 पॉइंट्स के करीब हैं। हम आपको ऐसे ही दो डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं जो पीकेएल के 11वें सीजन में ही 400 टैकल पॉइंट्स तक पहुंच सकते हैं। इनके पास यह रिकॉर्ड बनाने का अच्छा मौका है।
2.सुनील कुमार (यू-मुम्बा)
यू-मुम्बा के कप्तान सुनील कुमार के पास अच्छा मौका है कि वो इसी सीजन अपने 400 टैकल पॉइंट्स पूरे कर सकते हैं। सुनील कुमार ने अभी तक 144 मैच खेले हैं, जिसमें 351 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। उनको 400 टैकल पॉइंट्स तक पहुंचने के लिए 49 पॉइंट्स और चाहिए। यू-मुम्बा को अभी लीग स्टेज में 15 मैच खेले हैं और अगर 3 या लगभग 4 की औसत से भी सुनील कुमार ने पॉइंट्स हासिल किए तो फिर वो आसानी के साथ 400 टैकल पॉइंट्स का आंकड़ा इसी सीजन हासिल कर सकते हैं। सुनील कुमार जैसे बेहतरीन डिफेंडर के लिए यह मुश्किल नहीं कहा जा सकता है।
1.नितेश कुमार (बंगाल वारियर्स)
बंगाल वारियर्स के राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार को भी इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए अब ज्यादा पॉइंट्स नहीं चाहिए। नितेश कुमार ने अभी तक 135 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 364 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने के मामले में वो ओवरऑल चौथे पायदान पर हैं। नितेश कुमार को 400 का आंकड़ा छूने के लिए 36 पॉइंट्स की और जरूरत है। जबकि कई सारे मुकाबले उन्हें इस सीजन खेलने हैं। ऐसे में वो इस रिकॉर्ड को बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।