Players Can Perform Best in both Raiding and Defence PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) इतिहास में अबतक रेडर और डिफेंडर के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है, जिन्हें अटैक और डिफेंस दोनों में अहम योगदान दर्ज करते देखा गया है। PKL 11 के लिए भी सभी टीमों के ऑलराउंडर खिलाड़ी तैयारियों में लगे हुए हैं। इस दौरान कुछ ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम की कप्तान करते हुए भी नजर आएंगे।
Pro Kabaddi League के शुरुआती कुछ सीजन की बात करें तो मंजीत छिल्लर का नाम दिग्गज ऑलराउंडर के रूप में निकलकर सामने आता है। मंजीत ने अपने लीग करियर में शानदार प्रदर्शन दर्ज करते हुए कुल 225 रेड पॉइंट्स और 391 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। हालांकि, अब वह लीग का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो Pro Kabaddi League सीजन-11 के दौरान रेडिंग और डिफेंस दोनों में कमाल का प्रदर्शन दर्ज कर सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी Pro Kabaddi League 11 में रेडिंग के साथ डिफेंस में कर सकते हैं धमाल
3. असलम इनामदार (पुनेरी पलटन)
Pro Kabaddi League सीजन-10 का खिताब जीतने वाली पुनेरी पलटन के कप्तान रहे ऑलराउंडर असलम इनामदार एक बार फिर टीम के लिए इसी भूमिका में नजर आएंगे। असलम इनामदार ने PKL 10 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 मैचों में कुल 142 रेड पॉइंट्स और 26 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। वहीं, लीग करियर में असलम के नाम 449 रेड पॉइंट्स और 58 टैकल पॉइंट्स दर्ज हैं। ऐसे में PKL 11 में एक बार फिर असलम का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।
2. मोहम्मदरेज़ा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)
PKL 10 के दौरान पुनेरी पलटन की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू ने 27 रेड पॉइंट्स और 99 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। ईरानी ऑलराउंडर शादलू PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलते नजर आएंगे। शादलू ने अपने PKL करियर में कुल 37 रेड और 272 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्हें डिफेंस मे अधिक मौके मिले हैं। हालांकि, वह बतौर रेडर भी शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं, जो कि संभवत: Pro Kabaddi League सीजन-11 के दौरान देखने को मिल सकता है।
1. पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस)
PKL 10 के बाद अब लीग के 11वें सीजन में तेलुगु टाइटंस के कप्तान नियुक्त किए गए ऑलराउंडर पवन सेहरावत PKL इतिहास के तीसरे सबसे सफल रेडर हैं। इसी के साथ ही वह डिफेंस में भी कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं। बीते Pro Kabaddi League सीजन-10 में पवन ने 202 रेड पॉइंट्स और 15 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे तथा अबतक के लीग करियर में वह 1189 रेड पॉइंट्स और 65 टैकल पॉइंट्स दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में दोनों क्षोर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए PKL 11 में पवन सेहरावत टीम रेडिंग और डिफेंस में धमाल मचा सकते हैं।