Aslam Inamdar on Puneri Paltan chances defending title PKL 11: गत विजेता पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) की टीम 11वें सीजन (PKL 11) के लिए काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में पुणे के ऊपर अपना टाइटल डिफेंड करने का दबाव होने वाला है। इस बीच पुणे के कप्तान असलम इनामदार पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि उनकी टीम दोबारा चैंपियन जरूर बनेगी।
Pro Kabaddi League में आजतक सिर्फ पटना पाइरेट्स ही इकलौती ऐसी टीम है जोकि अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाई है। इसके अलावा पिछले 5-6 सालों से लगातार अलग-अलग टीमें ही चैंपियन बनी हैं। ऐसे में पुनेरी पलटन के पास इतिहास को बदलने का सुनहरा मौका है।
पुनेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार ने हाल ही में Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि उनके पास ऐसी टीम है जोकि दोबारा चैंपियन बनने में सक्षम हैं। असलम ने कहा,
"हमारे लिए ऐसा कोई बड़ा चैलेंज नहीं कि हमें कुछ अलग करना है। मोहम्मदरेज़ा शादलू को छोड़कर पूरा साल हम सभी खिलाड़ी साथ में ही अभ्यास करते हैं। हम साथ में ही रहते हैं और इसी वजह से हमारा कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है। इसके अलावा हम एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं, यह कबड्डी में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। हर एक खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत दिया, तो एक बार फिर हम PKL 11 की ट्रॉफी जीत सकते हैं। डिफेंस और रेडिंग दोनों विभाग हमारे काफी ज्यादा अच्छे हैं। हमारे पास हर तरह के रेडर्स मौजूद हैं। मुझे लगता है कि इस बार हम ट्रॉफी को डिफेंड कर पाएंगे।"
PKL 11 में क्या पुनेरी पलटन को खलेगी मोहम्मदरेज़ा शादलू की कमी?
पुनेरी पलटन ने Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और पहली बार टाइटल जीता था। टीम की जीत में ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेज़ा शादूलू की भूमिका सबसे अहम रही थी, जोकि सीजन के बेस्ट डिफेंडर भी बने थे। हालांकि, PKL 11 में शादलू पुणे का हिस्सा नहीं हैं और वो हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलने वाले हैं।
फैंस को जरूर शादलू की कमी पलटन में खल रही है, लेकिन असलम इनामदार इस बात से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि टीम के पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं और वो खिलाड़ियों को पूरा कॉन्फिडेंस देने वाले हैं। पुणे के कप्तान ने डिफेंस को लेकर कहा,
"शादलू की जगह भरने के लिए हमने 3-4 खिलाड़ियों को लिया है और जो खिलाड़ी हमारे कॉम्बिनेशन के हिसाब से फिट बैठेगा हम उन्हें खिलाएंगे। मुझे नहीं लगता कि उनकी कमी हमें महसूस होगी। हम अपने खिलाड़ियों को पूरा कॉन्फिडेंस देने वाले हैं कि आप अपना शत प्रतिशत दीजिए और कोई भी आपके ऊपर दबाव नहीं डालेगा। खिलाड़ी अपनी पूरी जान लगाएगा और फ्री होकर खेलेगा तो उनकी परफॉर्मेंस भी अच्छी रहेगी।