3 Big Defenders Might Not Complete 50 Tacke Point PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक डिफेंडर्स का बोलबाला रहा है। हर बार ऐसा होता था कि रेडर्स छाए रहते थे लेकिन इस बार डिफेंडर्स की तूती बोल रही है। कई सारे बेहतरीन डिफेंडर ऐसे रहे हैं जिनका प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है लेकिन कुछ डिफेंडर्स ने काफी निराश किया है। इनका नाम जितना बड़ा था, उतना बेहतर खेल इन्होंने नहीं दिखाया है। इसी वजह से इनका अब 50 टैकल पॉइंट तक पहुंचना भी काफी मुश्किल लग रहा है।
हम आपको तीन ऐसे ही बेहतरीन डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं जिनका इस पीकेएल सीजन 50 टैकल पॉइंट तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है।
3.सौरभ नांदल (बेंगलुरु बुल्स)
बेंगलुरु बुल्स के राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट सौरभ नांदल इस पीकेएल सीजन बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 28 टैकल पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। बेंगलुरु बुल्स के अभी 6 मैच लीग स्टेज में बचे हुए हैं और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में लगता नहीं है कि सौरभ नांदल बचे हुए 6 मैचों में 22 पॉइंट लेकर 50 टैकल पॉइंट का आंकड़ा हासिल कर पाएंगे।
2.सुरजीत सिंह (जयपुर पिंक पैंथर्स)
सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। उनके नाम 450 से ज्यादा टैकल पॉइंट हैं लेकिन इस सीजन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने अभी तक 17 मैच खेले हैं और इस दौरान 30 टैकल पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। उनका औसत 2 का भी नहीं रहा है। अगर जयपुर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी करती है तब भी सुरजीत सिंह का 50 पॉइंट के आंकड़े तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है।
1.नितेश कुमार (बंगाल वारियर्स)
नितेश कुमार ने कभी एक सीजन में 100 टैकल पॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया था लेकिन अब वो 50 पॉइंट तक पहुंचने के लिए भी जूझते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें 30 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं और बचे हुए 6 मैचों में भी उनके 50 टैकल पॉइंट तक पहुंचने की संभावना कम ही है। इसकी वजह यह है कि इस सीजन वो बिल्कुल भी लय में नहीं हैं।