2014 में शुरु हुई PKL (प्रो कबड्डी लीग) के अब तक सात सीजन खेले जा चुके हैं और कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने लीग में अपना दबदबा बनाया है। हालांकि, बेहद कम ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने PKL पर उतना प्रभाव डाला है जितना परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) डाल चुके हैं। PKL के दूसरे सीजन में अपना डेब्यू करने के बाद से परदीप लगातार चमक रहे हैं।बेंगलुरु बुल्स के साथ प्रो कबड्डी लीग करियर शुरु करने वाले परदीप को वहां अपनी स्किल दिखाने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले थे। दूसरे सीजन में उन्हें केवल छह मैच खेलने का मौका मिला था और इन मैचों में वह केवल नौ ही प्वाइंट हासिल कर सके थे।तीसरे सीजन में पटना पाइरेट्स द्वारा साइन किए जाने के बाद परदीप का करियर काफी तेजी के साथ बदला। पटना के साथ परदीप ने लगातार तीन सीजन लीग का खिताब जीता और पटना को लीग की सबसे सफल टीम भी बनाई।PKL (प्रो कबड्डी लीग) के आठवें सीजन की शुरुआत से पहले एक नजर उन तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर जो परदीप के नाम हैं।#1 PKL इतिहास में सबसे अधिक रेड प्वाइंट - 1160ProKabaddi@ProKabaddi'Yuddh' ho ya 'War', this Panga will raise the bar! 💯🔥Who are you backing in this raiders' battle? 🤔#vivoProKabaddiIsBack @BengalWarriors @UpYoddha6:08 PM · Dec 9, 202138228'Yuddh' ho ya 'War', this Panga will raise the bar! 💯🔥Who are you backing in this raiders' battle? 🤔#vivoProKabaddiIsBack @BengalWarriors @UpYoddha https://t.co/BlhTBrACHbप्रो कबड्डी लीग के सात सीजन में हमने कई दिग्गज खिलाड़ियों को मैट पर उतरते देखा है। अनूप कुमार, अजय ठाकुर और राकेश कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी लीग में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इतने बड़े दिग्गजों से मुकाबले होने के बावजूद परदीप ने हर सीजन में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। तीसरे सीजन में 131 रेड प्वाइंट हासिल करने के बाद परदीप ने आगामी सीजनों में दमदार प्रदर्शन किया।रेडिंग में लगातार प्रभावी प्रदर्शन करने वाले परदीप 107 मैचों में 1,160 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं। परदीप के बाद दूसरे सबसे अधिक रेड प्वाइंट राहुल चौधरी ने लिए हैं। हालांकि, 955 प्वाइंट्स के साथ राहुल भी परदीप से 200 से अधिक प्वाइंट्स से पीछे हैं।