#2 एक सीजन में सबसे अधिक प्वाइंट्स - 369
परदीप नरवाल ने पटना के साथ लगातार दो साल लीग टाइटल जीता था और खुद को टीम का मुख्य हथियार बनाया था। तीसरे सीजन में भी उन्होंने अपनी फॉर्म जारी रखी थी और विपक्षी टीमों को खूब परेशान किया था।
पांचवें सीजन में नरवाल ने 26 मैचों में 369 प्वाइंट हासिल किए थे। उन्होंने पूरे सीजन में 19 सुपर टेन लगाने के अलावा 18 सुपर रेड भी की थी। उनकी इस उपलब्धि को दोबारा कोई हासिल नहीं कर सका है और ऐसा करने के लिए किसी रेडर को बेहद शानदार प्रदर्शन करना होगा।
#3 एक रेड में सबसे अधिक प्वाइंट्स - 8
पांचवें सीजन में परदीप नरवाल ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जादुई प्रदर्शन किया था। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ एक ही रेड में आठ प्वाइंट हासिल किए थे। उन्होंने अपनी कला से छह डिफेंडर्स के आउट किया था और इसके अलावा उनकी टीम को ऑल आउट के दो प्वाइंट्स भी मिले थे।
परदीप ने इस रेड में डुबकी का इस्तेमाल करने के अलावा डिफेंडर्स को छकाया और फिर सामने से आ रहे दो डिफेंडर्स के छकाते हुए मिडलाइन को टच किया था। इस बात की उम्मीद बेद कम है कि हमें दोबारा ऐसी कोई रेड देखने को मिलेगी।