3 Big Players Being Missed in PKL 2024 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में कई सारे धमाकेदार मैच खेले जा रहे हैं। कुछ टीमों ने लगातार जबरदस्त खेल दिखाते हुए प्लेऑफ की अपनी दावेदारी काफी तगड़ी कर ली है। जबकि कुछ टीमें ऐसी हैं जिनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इस सीजन वैसे तो अलग-अलग टीमों में कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे हैं जो इस सीजन नहीं खेल रहे हैं और उनकी कमी काफी खल रही है।
हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी कमी इस सीजन काफी खल रही है। फैंस इन्हें पीकेएल में काफी मिस कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज प्रो कबड्डी लीग के बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने पीकेएल करियर में अभी तक कुल 118 मैच खेले हैं, जिसमें 331 पॉइंट्स हासिल किए हैं। कुल मिलाकर 21 हाई फाइव विशाल भारद्वाज अपने करियर में लगा चुके हैं। हालांकि पीकेएल के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। वो अनसोल्ड रहे थे। ऐसे में इस बार वो पीकेएल का हिस्सा नहीं हैं।
2.सिद्धार्थ देसाई
सिद्धार्थ देसाई को ऑक्शन के दौरान दबंग दिल्ली की टीम ने खरीदा था। वो आठवें सीजन की चैंपियन टीम के साथ नजर आने वाले थे। हालांकि सीजन के आगाज से पहले ही सिद्धार्थ देसाई इंजरी का शिकार होकर बाहर हो गए। सिद्धार्थ देसाई ने जब आगाज किया था तब कई सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। वो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। हालांकि उनके इंजरी की वजह से बाहर होने की कमी ना केवल दबंग दिल्ली बल्कि फैंस को भी महसूस हो रही है।
1.दीपक हूडा
दीपक निवास हूडा प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। वो भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और पीकेएल में भी कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। हालांकि पिछले दो सीजन से वो अनसोल्ड जा रहे हैं। इस सीजन भी किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था। दीपक हूडा के काफी फैंस प्रो कबड्डी लीग में हैं और उनकी कमी काफी खल रही है।