3 Captains With Poor Performance Team Done Well PKL 2024 : प्रो कबड्डी लीग (PKL 2024) के 11वें सीजन को लगभग एक महीना होने वाला है। इस दौरान कुछ टीमों ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है तो कुछ टीमों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इनका अब प्लेऑफ में जाना मुश्किल है। वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं जिनका प्रदर्शन तो काफी अच्छा रहा है लेकिन उनके कप्तानों ने उतना ज्यादा प्रभावित नहीं किया है।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे ही कप्तानों के बारे में बताते हैं जो इस सीजन खुद तो उतना बेहतर नहीं कर पाए हैं लेकिन उनकी टीमों ने जरूर शानदार खेल दिखाया है।
3. PKL 2024 में पटना पाइरेट्स ने किया है अच्छा
पटना पाइरेट्स ने शुभम शिंदे को अपना कप्तान बनाया था। टीम को पहले तो कुछ मैचों में हार मिली लेकिन इसके बाद पटना ने लगातार मैच जीतने शुरु किए। हालांकि उनके कप्तान शुभम शिंदे का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। वो 10 मैचों में मात्र 21 पॉइंट्स ही हासिल कर पाए। इसी वजह से उन्हें कप्तानी से हटाकर अंकित जगलान को कप्तान बना दिया गया। अंकित जरूर डिफेंस में अब बेहतर खेल दिखा रहे हैं।
2.यू मुम्बा
यू मुम्बा की कप्तानी इस सीजन सुनील कुमार कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। यू मुम्बा ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में यू मुम्बा की टीम इस वक्त दूसरे पायदान पर है। हालांकि कप्तान सुनील कुमार का खुद का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 20 ही टैकल पॉइंट्स हासिल कर पाए हैं।
1.हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स के लिए PKL 2024 के पहले कुछ मैचों में राहुल सेतपाल ने कप्तानी की थी और उसके बाद जयदीप दहिया कप्तान हैं। हरियाणा स्टीलर्स इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है। टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैच जीते हैं और 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर है। हालांकि कप्तान जयदीप दहिया इस सीजन 7 मैच में सिर्फ 14 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए हैं।