3 Big Players Dropped From Playing 7 Due To Poor Form : पीकेएल के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस सीजन कई सारे यंग प्लेयर्स ने काफी प्रभावित किया है। इन खिलाड़ियों को देखकर लगता है कि ये पीकेएल को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। हालांकि कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो उतना ज्यादा बेहतर खेल नहीं दिखा पाए हैं। इसी वजह से इन्हें स्टार्टिंग सेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से स्टार्टिंग सेवन से ड्रॉप किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं।
3.नीरज कुमार (गुजरात जायंट्स)
गुजरात जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए नीरज कुमार को अपना कप्तान बनाया था। हालांकि उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। वो 8 मैच में सिर्फ 5 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए। इसी वजह से उनको टीम से ड्रॉप कर दिया गया। नीरज कुमार की कप्तानी में टीम का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और कई मैचों में लगातार गुजरात को हार का सामना करना पड़ा।
2.सोमबीर (गुजरात जायंट्स)
पीकेएल के बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक सोमबीर भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस सीजन 7 मैच खेले हैं और अभी तक केवल 16 ही पॉइंट्स हासिल कर पाए हैं। उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात जायंट्स के कोच राम मेहर सिंह ने उन्हें स्टार्टिंग सेवन से बाहर कर दिया। बंगाल वारियर्स के खिलाफ मैच में वो नहीं खेले थे और उस मुकाबले में गुजरात की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की थी।
1.विकास कंडोला (जयपुर पिंक पैंथर्स)
विकास कंडोला पीकेएल इतिहास के सबसे सफल रेडर्स में से एक हैं। वो 800 से ज्यादा रेड पॉइंट्स अपने करियर में हासिल कर चुके हैं। हालांकि इस सीजन उनका जादू नहीं चल पाया। विकास कंडोला को जयपुर के लिए इस सीजन अभी तक सिर्फ 4 ही मैच में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 11 पॉइंट्स हासिल किए। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से विकास कंडोला को प्लेइंग सेवन से ड्रॉप कर दिया गया था।