3 Players Flopped PKL 11 First Week : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का पहला हफ्ता बीत चुका है। इस दौरान कुछ टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो कुछ टीमों ने निराश किया। अभी तक केवल तमिल थलाइवाज ही एकमात्र ऐसी टीम रही है, जिसे हार नहीं मिली है बाकी हर एक टीम को हार का सामना करना पड़ा है। तमिल थलाइवाज ने अपने दोनों ही मैच लगातार जीते हैं।
पीकेएल के पहले हफ्ते के दौरान कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा तो कुछ खिलाड़ियों ने निराश किया। हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिनका प्रदर्शन पहले हफ्ते के दौरान बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा।
3.सुनील कुमार (यू-मुम्बा)
यू-मुम्बा के मेन डिफेंडर सुनील कुमार Pro Kabddi League के पहले हफ्ते के दौरान फ्लॉप रहे हैं। यू-मुम्बा ने अभी तक दो मैच खेले हैं लेकिन इन दोनों ही मैचों के दौरान सुनील कुमार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वो इन दो मैचों में केवल तीन ही टैकल प्वॉइंट हासिल कर चुके हैं। इसी वजह से यू-मुम्बा को एक मैच में हार का भी सामना करना पड़ा। सुनील कुमार से यू-मुम्बा को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं।
2.विकास कंडोला (जयपुर पिंक पैंथर्स)
विकास कंडोला Pro Kabddi League इतिहास के दिग्गज रेडर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 800 से ज्यादा प्वॉइंट हासिल किए हैं। हालांकि इस सीजन अभी तक वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से विकास कंडोला ने दो मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ तीन ही रेड प्वॉइंट हासिल कर पाए हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 15 रेड किए हैं और इस दौरान ज्यादातर मौकों पर असफल ही रहे हैं।
1.नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)
दबंग दिल्ली के युवा रेडर नवीन कुमार पीकेएल इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 93 मैचों में कुल 1011 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं। हालांकि इस सीजन वो उस लय में नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके लिए जाने जाते थे। नवीन कुमार ने इस सीजन अभी तक दो मैच खेले हैं और इस दौरान मात्र छह ही रेड प्वॉइंट हासिल कर पाए हैं। नवीन कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी के लिए यह परफॉर्मेंस किसी भी लिहाज से सही नहीं साबित होता है।