3 Players Flopped In Second Week PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन का दूसरा हफ्ता समाप्त हो चुका है। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया तो कुछ दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे। कई ऐसे खिलाड़ी जिनसे काफी ज्यादा उम्मीद पीकेएल के 11वें सीजन के दौरान लगाई जा रही थी, वो दूसरे हफ्ते के दौरान ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए और फ्लॉप रहे।
हम आपको इस आर्टिकल में तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका प्रदर्शन दूसरे हफ्ते के दौरान उतना अच्छा नहीं रहा और ये खिलाड़ी फ्लॉप रहे।
3.अर्जुन देशवाल - 11 प्वॉइंट
जयपुर पिंक पैंथर्स के सबसे बड़े रेडर और पिछले दो सीजन से सबसे ज्यादा प्वॉइंट लेने वाले अर्जुन देशवाल का प्रदर्शन इस सीजन मिला-जुला रहा है। उन्होंने कुछ मैचों में तो काफी जबरदस्त खेल दिखाया है लेकिन कुछ मुकाबलों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के दूसरे हफ्ते के दौरान अर्जुन देशवाल का प्रदर्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा। वो 2 मैचों में महज 11 प्वॉइंट्स ही हासिल कर सके। इसी वजह से जयपुर पिंक पैंथर्स को भी हार का सामना करना पड़ना।
2.मनिंदर सिंह - 9 प्वॉइंट्स
बंगाल वारियर्स ने दूसरे हफ्ते के दौरान दो मैच खेले और उनके दोनों ही मैच टाई रहे। उन्होंने विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर दी लेकिन मुकाबला नहीं जीत पाए। हालांकि इस दौरान मनिंदर सिंह का खुद का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। वो इन दो मैचों के दौरान 9 प्वॉइंट ही ले सके। पुनेरी पलटन के खिलाफ मनिंदर सिंह सिर्फ एक ही प्वॉइंट ले पाए थे। हालांकि इसके बावजूद बंगाल वारियर्स ने वो मैच टाई करा लिया था। अगर मनिंदर सिंह अच्छा खेलेंगे तो फिर उनकी टीम को भी जीत मिल सकती है।
1.परदीप नरवाल - 7 प्वॉइंट
बेंगलुरू बुल्स के दिग्गज रेडर परदीप नरवाल दूसरे हफ्ते के दौरान पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वो दो मैचों में सात ही प्वॉइंट ले सके। पुनेरी पलटन के खिलाफ तो वो खाता तक नहीं खोल पाए थे। हालांकि बुल्स के लिए अच्छी बात यह रही कि उनकी टीम को सीजन की पहली जीत इस दौरान मिली। हालांकि परदीप नरवाल के खराब फॉर्म से कोच रणधीर सिंह सेहरावत जरूर निराश होंगे।