3 Big Players Poor Performance PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारे धमाकेदार मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों के दौरान कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो कुछ खिलाड़ी उतना बेहतर नहीं कर पाए हैं। अभी तक नवीन कुमार, पवन सेहरावत, अर्जुन देशवाल, भरत, सुमित सांगवान, गौरव खत्री और परदीप नरवाल जैसे खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल दिखाया है। दूसरी तरफ कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिनका नाम तो काफी बड़ा है लेकिन ये उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पीकेएल के 11वें सीजन में अभी तक 10 प्वॉइंट भी नहीं लिए हैं। इन खिलाड़ियों में रेडर्स के अलावा एक दिग्गज डिफेंडर भी शामिल है।
3.विकास कंडोला (जयपुर पिंक पैंथर्स)
विकास कंडोला प्रो कबड्डी लीग का बड़ा नाम हैं। वो कई सीजन से पीकेएल में खेल रहे हैं और कई मैच अपने दम पर टीम को जिताए भी हैं। उनके नाम पीकेएल इतिहास में 800 से ज्यादा रेड प्वॉइंट हैं और वो पीकेएल के ऑल टाइम टॉप-10 रेडर्स की लिस्ट में आते हैं। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए विकास कंडोला ने इस सीजन अभी तक 2 मैचों में सिर्फ 2 ही प्वॉइंट लिया है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि उन्होंने कितना खराब खेल दिखाया है।
2.मोहम्मदरेजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स)
मोहम्मदरेजा शादलू Pro Kabaddi League 2024 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने काफी उम्मीद के साथ खरीदा था। हालांकि अभी तक वो उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। मोहम्मदरेजा शादलू ने हरियाणा स्टीलर्स के लिए अभी तक दो मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 6 ही टैकल प्वॉइंट वो हासिल कर चुके हैं। शादलू ने डिफेंस के अलावा रेडिंग भी किया है लेकिन इसके बावजूद उनके सिर्फ 6 प्वॉइंट हैं।
1.गुमान सिंह (गुजरात जायंट्स)
गुमान सिंह को गुजरात जायंट्स ने Pro Kabaddi League 2024 के ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ 97 लाख की रकम में खरीदा था। हालांकि अभी तक उनका प्रदर्शन उस हिसाब से नहीं रहा है। वो एक भी सुपर-10 पहले दोनों मैचों में नहीं लगा पाए हैं। गुमान सिंह ने अभी तक केवल 9 ही प्वॉइंट लिए हैं। दो मैचों को मिलाकर वो 10 प्वॉइंट तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।