3 Players Responsible For Bengaluru Bulls Poor Performance PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। ओवरऑल बेंगलुरू बुल्स ने इस सीजन अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें मात्र 2 मैच में जीत मिली है और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में इस वक्त 11वें पायदान पर हैं।
बेंगलुरू बुल्स के इस शर्मनाक प्रदर्शन के पीछे कई बड़े कारण रहे हैं। हालांकि हम आपको उन तीन बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी वजह से बुल्स का इस सीजन ये हाल हुआ है।
3.अजिंक्य पवार
अजिंक्य पवार प्रो कबड्डी लीग के बेहतरीन रेडर्स में से एक हैं। उनके पास पीकेएल का काफी ज्यादा एक्सपीरियंस है। हालांकि इस सीजन वो बिल्कुल वैसा खेला नहीं दिखा पाए हैं जितना उनसे उम्मीद थी। उन्होंने कुल मिलाकर 12 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 51 पॉइंट ही ले पाए हैं। बेंगलुरू बुल्स के खराब प्रदर्शन के पीछे एक बड़ा काणर अजिंक्य पवार का फ्लॉप होना भी रहा।
2.सौरभ नांदल
राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट सौरभ नांदल कई सीजन से बेंगलुरु बुल्स का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं जिसमें 269 पॉइंट ले चुके हैं लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। सौरभ नांदल ने पीकेएल के 11वें सीजन में अभी तक कुल मिलाकर 12 मैच खेले हैं जिसमें 25 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। उनका औसत मात्र 2 का रहा है। जब टीम का मेन डिफेंडर इतना खराब प्रदर्शन करे तो फिर मैच जीतना काफी मुश्किल हो जाता है।
1.परदीप नरवाल
परदीप नरवाल पीकेएल इतिहास के सबसे बड़े रेडर हैं। वो अपने करियर में अभी तक 1743 रेड पॉइंट हासिल कर चुके हैं। सीजन का जब आगाज हुआ था तो उनसे काफी उम्मीद लगाई गई थी। हालांकि परदीप नरवाल पिछले सीजन की तरह इस बार भी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वो अभी तक 10 मैच में मात्र 53 पॉइंट ही हासिल कर पाए हैं। जब टीम का इतना बड़ा रेडर एक सुपर 10 लगाने के लिए तरस जाए तो फिर उस टीम का टूर्नामेंट में आगे बढ़ना काफी मुश्किल हो जाता है।