Pardeep Narwal Bengaluru Bulls 5th Consecutive Defeat PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 64वें मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को 54-31 से बुरी तरह हरा दिया। बेंगलुरू बुल्स को इस मैच में केवल सुपर टैकल के जरिए पॉइंट मिले। उन्होंने कुल छह सुपर टैकल इस मैच में किए। हालांकि परदीप नरवाल सिर्फ 1 पॉइंट ले सके और अजिंक्य पंवार का खाता भी नहीं खुला। रेडर्स के फ्लॉप परफॉर्मेंस की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स के लिए देवांक ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया और 16 पॉइंट लिए। संदीप और अयान ने भी रेडिंग में उनका अच्छा साथ दिया। अयान ने 12 पॉइंट लिए।
बेंगलुरू बुल्स को पहले हाफ में रेडिंग में मिले सिर्फ दो पॉइंट
पहले 10 मिनट के खेल के दौरान बेंगलुरू बुल्स को जितने भी पॉइंट मिले वो सुपर टैकल के जरिए आए। टीम ने पहले 10 मिनट में चार सुपर टैकल किए। बुल्स को रेडिंग में एक भी पॉइंट नहीं मिल रहा था लेकिन सुपर टैकल के जरिए उन्होंने पटना पाइरेट्स के खिलाफ बढ़त बना ली। हालांकि 13वें मिनट में जाकर आखिरकार पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को ऑल आउट दे दिया और चार पॉइंट की बढ़त बना ली। बुल्स को रेडिंग में पहला पॉइंट परदीप नरवाल ने 14वें मिनट में दिलाया। पहले हाफ में बेंगलुरू बुल्स ने 5 सुपर टैकल किए लेकिन रेडिंग में उन्हें सिर्फ दो ही पॉइंट मिले। इसी वजह से पटना की टीम पहले हाफ में 20-13 से आगे रही।
परदीप नरवाल मुकाबले में रहे बुरी तरह फ्लॉप
सेकेंड हाफ का आगाज होते ही पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को ऑल आउट दे दिया। बेंगलुरू बुल्स इस मैच में सिर्फ और सिर्फ सुपर टैकल के जरिए पॉइंट्स ला रही थी। जबकि उनके रेडर्स बिल्कुल भी नहीं चल पा रहे थे। परदीप नरवाल, अजिंक्य पवार और जतिन जैसे रेडर्स बुरी तरह फ्लॉप रहे। जबकि दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स के लिए देवांक काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे थे। उन्हें संदीप और अयान का शानदार सपोर्ट मिल रहा था और इसी वजह से यह मैच पूरी तरह से एकतरफा हो गया। सेकेंड हाफ की शुरुआत में ही बेंगलुरू बुल्स की हार तय हो गई। टीम मैच में कई बार ऑल आउट हुई। सौरभ नांदल ने हाई फाइव जरूर लगाया लेकिन रेडर्स बिल्कुल भी नहीं चले।