3 बहुत बड़े खिलाड़ी जिन्हें Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में काफी सस्ते में खरीदा गया

3 big players remains cheapest in PKL 11 auction day 1
इन दिग्गजों को नहीं मिला ऑक्शन में ज्यादा पैसा (Photo Credit: X/@PatnaPirates, getty)

3 Big Players Remain Cheapest in PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन की नीलामी के पहले दिन सभी फ्रैंचाइजी के बीच जबरदस्त होड़ देखने को मिली। इस दौरान कई स्टार खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बारिश हुई। कुछ टीमों ने इन खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करने को लेकर करोड़ों की बोली लगाई।

इस दौरान सचिन तंवर, मोहम्मदरेज़ा शादूला, पवन सेहरावत सहित कई खिलाड़ियों एक करोड़ से ऊपर की कीमत में खरीदे गए। वहीं, दूसरी ओर नीलामी में कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल रहे, जिन्हें उनके नाम के मुताबिक रकम नहीं मिली और इन खिलाड़ियों की कीमत 1 करोड़ रुपए के भीतर ही रही।

Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में कौन से खिलाड़ियों को नहीं मिला नाम के मुताबिक दाम?

3. सिद्धार्थ देसाई- हरियाणा स्टीलर्स के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई को इस बार के Pro Kabaddi League ऑक्शन में दबंग दिल्ली केसी ने 26 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। सिड देसाई एक समय पर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हुआ करते थे और सीजन 10 में भी उन्होंने इतना बुरा प्रदर्शन भी नहीं किया था। उनका इतनी कम प्राइस में खरीदा जाना काफी चौंकाने वाला रहा।

2. फज़ल अत्राचाली- दुनिया के श्रेष्ठ कबड्डी खिलाड़ियों में शुमार ईरानी डिफेंडर फज़ल अत्राचली को Pro Kabaddi League 11वें के ऑक्शन में बंगाल वॉरियर्स फ्रैंचाइजी ने 50 लाख रुपए में खरीदा। बता दें कि, फज़ल PKL के पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए खेले थे और अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए थे। बंगाल को काफी कम प्राइस में ही ईरान के सुल्तान मिल गए हैं।

1. परदीप नरवाल- डुबकी किंग के नाम से मशहूर स्टार कबड्डी खिलाड़ी परदीप नरवाल Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। ऑक्शन में बेंगलुरु बुल्स ने परदीप को 70 लाख रुपए की अंतिम बोली लगाकर खरीदा है। परदीप जैसे स्टार खिलाड़ी के लिए एक करोड़ से कम की बोली लगना सभी के लिए चौंकाने वाला है। परदीप एक बड़े खिलाड़ी हैं और अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now