Bengaluru Bulls coach Big claim on Pardeep Narwal: Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में परदीप नरवाल अपनी पुरानी टीम बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। बुल्स ने PKL 11 ऑक्शन में डुबकी किंग को 70 लाख रुपये में खरीदा। अब बुल्स के कोच रणधीर सेहरावत ने परदीप को लेकर बड़ा दावा किया है।
Pro Kabaddi League के ऑक्शन के पहले दिन के बाद ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात रणधीर सेहरावत से परदीप नरवाल को खरीदने के बारे में पूछा गया, तो दिग्गज कोच ने कहा कि इस सीजन परदीप 190-200 पॉइंट्स हासिल करेंगे। उन्होंने कहा,
"मुझे काफी खुशी हो रही है क्योंकि जिस खिलाड़ी (परदीप नरवाल) को मैंने प्लेटफॉर्म दिया और NYP के तौर पर लेकर आया। अब इस मौके पर भी मैंने ही उन्हें मौका दिया है। मैं लिखकर दे रहा हूं कि परदीप नरवाल 190-200 पॉइंट्स स्कोर करेंगे। मुझे चुनौती पसंद है।"
आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के 10वें सीजन में परदीप नरवाल यूपी योद्धाज के लिए खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 17 मैचों में उन्होंने 122 पॉइंट्स स्कोर किए थे। यूपी की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई थी और शायद इसी वजह से PKL 11 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया गया। अब परदीप नरवाल एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे, जिनके लिए उन्होंने सीजन 2 में अपना डेब्यू किया था।
Pro Kabaddi League के ऑक्शन में पवन सेहरावत को नहीं खरीद पाने को लेकर बेंगलुरु बुल्स के कोच ने क्या कहा?
बेंगलुरु बुल्स ने PKL 11 ऑक्शन में पवन सेहरावत को भी खरीदने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन अंत में तेलुगु टाइटंस ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए अपने पूर्व कप्तान को वापस अपनी टीम में शामिल किया। हाई-फ्लाइर को नहीं खरीद पाने को लेकर जब बेंगलुरु बु्ल्स के कोच रणधीर सेहरावत से पूछा गया, तो उन्होंने कहा
"मैं उन्हें मिस करूंगा और मैंने उनके लिए तैयारी की थी। मैं आगे तक जाना चाहता था, लेकिन मुझे पता चल गया कि उनके लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल होने वाला है। इसके बाद मैंने अपनी रणनीति बदली।"